Bikaner Live

*शक्ति महोत्सव पर्व: मातृशक्ति वाहन रैली निकाली देवी रूपा बिटिया प्रतियोगिता आयोजित*
soni

बीकानेर, 4 अप्रैल। देवस्थान विभाग द्वारा शक्ति महोत्सव पर्व के उपलक्ष्य में शुक्रवार को मातृशक्ति वाहन रैली और देवी रूपा बिटिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
रैली की शुरुआत नागणेची मंदिर से हुई। दुर्गा वाहिनी रैली को हरी झंडी दिखाकर देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी ने रवाना किया। रैली यहां से रवाना होकर रतन बिहारी पार्क पहुंची। विभागीय निरीक्षक सोनिया रंगा ने बताया कि इसके बाद रसिक शिरोमणि मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम हुआ। जहां देवी रूपा बिटिया प्रतियोगिता में कुल 81 कन्याओं ने भागीदारी निभाई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सुमन छाजेड़ थी। देवी रूपा प्रतियोगिता की निर्णायक महक दफ्तरी और गरिमा विजय रही। कार्यक्रम का संचालन किशोर शर्मा ने किया। इस दौरान राजेश दाधीच, नितेश श्रीमाली, श्री गोपाल आचार्य, अभिषेक, रोशन बाफना और शंकर चांडक आदि मौजूद रहे।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

ड्रीम्स टू रियलिटी 2.0 में गूंजेगी आध्यात्मिक चेतना की आवाज,सपनों को कैसे बदलें हकीकत में! बीकानेर में जया किशोरी देंगी मार्गदर्शन,रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स व अपराइज द्वारा समाज सेवा और बीकानेर के आमजन को अपने सपने को धरातल पर लाने के लिए प्रेरणास्पर्द उद्बोधन हेतु देश की प्रसिद्ध आध्यात्मिक व प्रेरकवक्ता जया किशोरी 11 मई को ‘ड्रीम्स टू रियलिटी 2.0’ में बीकानेर आएगी

ड्रीम्स टू रियलिटी 2.0 में गूंजेगी आध्यात्मिक चेतना की आवाज,सपनों को कैसे बदलें हकीकत में! बीकानेर में जया किशोरी देंगी मार्गदर्शन,रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स व अपराइज द्वारा समाज सेवा और बीकानेर के आमजन को अपने सपने को धरातल पर लाने के लिए प्रेरणास्पर्द उद्बोधन हेतु देश की प्रसिद्ध आध्यात्मिक व प्रेरकवक्ता जया किशोरी 11 मई को ‘ड्रीम्स टू रियलिटी 2.0’ में बीकानेर आएगी

http://

Related Post

ड्रीम्स टू रियलिटी 2.0 में गूंजेगी आध्यात्मिक चेतना की आवाज,सपनों को कैसे बदलें हकीकत में! बीकानेर में जया किशोरी देंगी मार्गदर्शन,रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स व अपराइज द्वारा समाज सेवा और बीकानेर के आमजन को अपने सपने को धरातल पर लाने के लिए प्रेरणास्पर्द उद्बोधन हेतु देश की प्रसिद्ध आध्यात्मिक व प्रेरकवक्ता जया किशोरी 11 मई को ‘ड्रीम्स टू रियलिटी 2.0’ में बीकानेर आएगी

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
13:23