Bikaner Live

श्री अरिहन्त जैन मण्डल-“भगवान महावीर पार्क” में भगवान महावीर स्तम्भ में नवकार महामंत्र से समारोह का शुभारम्भ
soni

बीकानेर श्री अरिहन्त जैन मण्डल एंव जैन महासभा के संयुक्त तत्वाधान में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के पावन प्रसंग सर्किट हाऊस के सामने “भगवान महावीर पार्क” में भगवान महावीर स्तम्भ में नवकार महामंत्र से समारोह का शुभारम्भ किया गया दीप प्रज्वलित किया गया, स्तम्भ पर माला चढाई तथा जैन ध्वजा रोहण करते हुए जयकारों व भजनों की प्रस्तुति दी गई।

जैन महासभा के अध्यक्ष विनोद जी बाफना ने भगवान महावीर स्वामी की जीवन पर प्रभाव डाला, जैन महासभा के विशिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र जी बदाणी भगवान महावीर पार्क के 50 वर्षों 1974 (लगभग) ऐतिहासिक महावीर पार्क का निमार्ण राजस्थान सरकार द्वारा भगवान महावीर पार्क निमार्ण दिवस के उपलक्ष्य में बनाया गया जानकारी दी। श्री अरिहन्त जैन मण्डल के कुलदीप सुराणा ने भगवान महावीर स्वामी के उपदेश पार्क की दीवारों पर जीओ और जीने दो जैसे उपदेश पार्क की दीवारों पर लिखवाये और उनके ग्रहण करने की शिक्षा दी वन्दे मातरम के विजय कोचर ने भगवान महावीर स्वामी अहिंसा परमोधर्म एवं जीव प्रेमी आदि की जानकारी दी भाजपा में विशिष्ठ सदस्य महेन्द्र जी बरडिया ने श्री अरिहन्त जैन द्वारा निरन्तर 25 वर्षों से भगवान महावीर पार्क में वृक्षा रोपण एवं जैन ध्वजारोहण की सहरना की श्री शान्तिलाल जी सेठिया ने पौधो की जानकारी दी पौधा एवं पेड़ हमारे जीवन में कीतने उपयोगी है।कार्यक्रम संयोजक कुलदीप सुराणा एवं संजय बोथरा ने सभी धन्यवाद दिया एवं सफल कार्यक्रम बनाया।
कार्यक्रम में संस्था के विशिष्ठ सदस्य राजेन्द्र कोचर, देवेन्द्र गौलछा, संजय बोथरा, कुलदीप सुराणा, सौरभ राखेचा, नर्रसिंह जी भाटी, राधाकीसन जी राजपुरोहित आदि सम्मिलित हुवें और सभी का धन्यवाद दिया।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
12:08