Bikaner Live

नवरात्रि के पावन अवसर पर We Are Foundation ने नागणेची मंदिर के बाहर किया कन्या पूजन
soni

नवरात्रि के पावन अवसर पर We Are Foundation ने नागणेची मंदिर के बाहर किया कन्या पूजन

बीकानेर। अध्यक्ष फाउंडर अर्चना जी सक्सेना के निर्देशानुसार नवरात्रि के पावन अवसर पर We Are फाउंडेशन की टीम ने नागणेची जी मंदिर दर्शन के लिए अपने पेरेंट्स के साथ आने वाली छोटी-छोटी कन्याओं को तिलक लगाकर और फल फ्रूट और उपहार बांट कर पूजन किया अर्चना जी सक्सेना ने कहा सनातन धर्म में नवरात्रि के अवसर पर कन्या पूजन आदिकाल से चलती हुई एक प्रथा है जिसमें छोटी कन्याओं की नौ देवियों के रूप में पूजा अर्चना की जाती है को फाउंडर विजय मुंगिया ने कहा देवी के रूप में कन्याओं का पूजन करने के साथ-साथ सभी स्त्रियों का सम्मान भी जरूरी है भारत में कन्या के जन्म पर या दुल्हन घर आने पर उसे लक्ष्मी का रूप माना जाता है मंजू जी, वीना जी, मुस्कान जी ने कहां की भारत में कन्या पूजन नारी के प्रति बचपन से ही सम्मान करना सिखाता है इस अवसर पर अध्यक्ष अर्चना जी सक्सेना ,को फाउंडर विजय मुंगिया बोर्ड आफ डायरेक्टर वीना खुरदरा, मंजू दानिया,मुस्कान जी , चंद्रकला प्रभा और विजय स्वामी उपस्थित रहे

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
15:52