Bikaner Live

*साइकिल धावकों से मिले राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे* *साइकिल धावकों ने बीकानेर को दिलाई नई पहचान: राज्यपाल*
soni

बीकानेर, 15 अप्रैल। राज्यपाल श्री हरिभाऊ ने मंगलवार को साइकिल धावकों से मुलाकात की और उनकी हौसला अफजाई की।

महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय परिसर में साइकिल धावकों से मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने कहा कि बीकानेर में साइक्लिंग की समृद्ध परम्परा रही है। यहां के साइकिल धावकों ने देश और दुनिया में बीकानेर को विशेष पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि युवा साइकिल धावक पूर्ण समर्पण के साथ अभ्यास करें और बड़ी सफलता अर्जित करें।

गुरदेव साइक्लिंग अकादमी के किसन कुमार पुरोहित के बताया कि हाल ही में 10 से 13 अप्रैल तक
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा बीकानेर में आयोजित अन्तर विश्वविद्यालय रोड साईक्लिंग प्रतियोगिता में देश के 62 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। इसके पुरूष और महिला वर्गों में मेजबान महाराजा गंगासिह विश्वविद्यालय आँवर आल चैम्पियन रही। उन्होंने साइकिल धावकों की अब तक की उपलब्धियों के बारे में बताया।

इस दौरान पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित मौजूद रहे। वहीं अंतराष्ट्रीय साइकिल धावक मानव सारड़ा, तोलाराम डूडी, मोहित माचरा, भरत बिजारणियां, पूजा विश्नोई, बसन्ती कुमावत, तरूणा विश्नोई, हेमलता धाकड़, प्रशिक्षक श्रवण डूडी, मैनेजर शिवरतन जाट, रामनिवास भांभू आदि मौजूद रहे।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
16:28