
विश्वकर्मा गेट के बाहर राम मंदिर में राम जन्मोत्सव पर विशेष श्रृंगार व पूजा
बीकानेर, 6 अप्रैल। विश्वकर्मा गेट के बाहर राम मंदिर परिसर में रविवार को भगवान राम का जन्मोत्सव अभिषेक, विशेष श्रृंगार व आरती के साथ मनाया गया। मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जन्मोत्सव के समय व शाम आरती के वक्त श्रद्धालुओं की भीड उमड पड़ी। मंदिर के बाहर मेले का सा माहौल था।

भगवान श्री राम जन्मोत्सव में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की मार्कण्डेयर नगर की अम्बेडकर शाखा व बीकानेर महानगर, लक्ष्मीनाथ नगर की परमहंस संयुक्त विद्यार्थी शाखा के स्वयं सेवकों की सहभागिता रही।
