

सप्तम पोषण पखवाड़ा: विधायक ने किया पोस्टर का विमोचन, जिला कलेक्टर ने रैली को दिखाई हरी झंडी
बीकानेर, 8 अप्रैल। जिला प्रशासन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पोषण अभियान के तहत 8 से 22 अप्रैल तक ‘सप्तम पोषण पखवाड़ा’ मनाया जाएगा। इसके तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
इसी श्रृंखला में बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास और जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने मंगलवार को पोषण पखवाड़े का शुभारंभ किया। विधायक और जिला कलेक्टर ने पोस्टर विमोचन किया। जिला कलेक्टर ने रैली को हरी झंडी दिखाई।
विधायक श्री व्यास ने महिलाओं को सुपोषण के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों के प्रारंभिक हजार दिवसों में होने वाले शारीरिक एवं मानसिक विकास के प्रति गंभीरता बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि आमजन को मोटा अनाज का उपयोग व गुणवत्ता के प्रति जागरूक किया जाए।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने जिले की 150 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गई सुपोषण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर कलेक्टर परिसर से रवाना किया।
जिला कलेक्टर ने कहा कि गर्भवती महिलाओं एवं जन्म से 6 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलने वाली सुविधाओं का लाभ लेना चाहिए, जिससे गर्भवती महिलाओं और शिशु के पोषण स्तर में सुधार होगा। उन्होंने आमजन से पोषण एवं पौष्टिक आहार से जुड़ी वस्तुएं जैसे कि मोटा अनाज, अंकुरित अनाज, प्रोटीन युक्त आहार आदि का प्रतिदिन सेवन करने का आह्वान किया।
महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई ने बताया कि रैली कलेक्ट्रेट से तुलसी सर्किल, अंबेडकर सर्किल से मेजर पूर्ण सिंह सर्किल से होते हुए गांधी पार्क पहुंची। उन्होंने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य जीवन के प्रारम्भिक 1000 दिनों पर ध्यान केन्द्रत करना, पोषण ट्रेकर में लाभार्थी मॉड्यूल का लोकप्रियकरण, बच्चों में मोटापे की समस्या से निपटने के लिए स्वस्थ जीवनशैल तथा सीएमएएम मॉड्यूल के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन करना है। उन्होंने बताया कि पखवाड़े के तहत निर्धारित कैलेंडर अनुसार प्रभात फेरी, विशेष सुपोषण दिवस, स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता, पंजीकरण अभियान, पोषण संवाद जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।