Bikaner Live

*बाल विकास परियोजना कोलायत में पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण पखवाडे के समापन समारोह*
soni

बीकानेर कोलायत 21 अप्रैल 2025 बाल विकास परियोजना कोलायत में पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण पखवाडे के समापन समारोह कार्यक्रम में श्रीमान उपखंड अधिकारी महोदय कोलायत द्वारा आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण एवम स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी गई , आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा भिन्न भिन्न प्रकार के स्थानीय पौष्टिक व्यंजन बनाकर लाई जिन्हे स्टाल पर सुसज्जित किया गया। श्रीमान उपखंड अधिकारी महोदय द्वारा स्थानीय एवम विभागीय पोषाहार से निर्मित खाद्य पदार्थों को अत्यंत रुचि से खाया गया ,श्रीमान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा भी समारोह मे भाग लिया गया तथा आंगनबाड़ी से 6 वर्ष पूर्ण कर चुके बच्चों को स्कूल मे प्रवेशोत्सव के तहत ज्यादा से ज्यादा संख्या मे दाखिला कराने हेतु कहा गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती निर्मला दुबे द्वारा गर्भावस्था से 2 वर्ष की आयु तक (1000 दिन ) के महत्व की जानकारी दी गई। श्रीमती दुबे ने बताया कि बच्चे के जन्म से लेकर 2 वर्ष तक आंगनबाड़ी यानि पहले 1000 दिन बच्चे का 80 प्रतिशत मानसिक विकास हो जाता है। ऐसे में जरूरी है कि हम बच्चे के पहले 1000 दिन विशेष ख्याल रखें। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रंगोली बनाकर जीवन के प्रारंभिक 1000 दिवस का सुंदर चित्रांकन किया गया. पखवाडे के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली कार्यकर्ताओं / स्वस्थ बालक को पुरुस्कार वितरण किया गया। गोद भराई का आयोजन कर गर्भवती महिला पोषण टोकरी दी गई। कार्यक्रम में श्रीमती श्वेता जैन सहायक प्रशासनिक अधिकारी , लीलाधर प्रजापत कनिष्ठ लेखाकार, रामनिवास वरिष्ठ सहायक ,श्रीमती शहनाज परवीन, श्रीमती बाईला कुमारी महिला पर्यवेक्षक , पोषण अभियान कार्यक्रम के BC राहुल हर्ष ने भाग लिया।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group