Bikaner Live

*डाक जीवन बीमा पॉलिसी के तहत 17,33,148 रुपये की बीमा राशि का भुगतान, डाक विभाग ने निभाई सामाजिक सुरक्षा की प्रतिबद्धता*
soni

बीकानेर, जिला मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर में डाक विभाग द्वारा दिनांक 08.04.2025 को एक डाक जीवन बीमा (PLI) पॉलिसी धारक के निधन के पश्चात उनके नामितों को 17,33,148 रुपये की बीमा राशि का भुगतान कर बीमा लाभ प्रदान किया गया। यह भुगतान एक सशक्त सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था की दिशा में डाक विभाग की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

इस अवसर पर अधीक्षक डाकघर बीकानेर श्री मोहनलाल बिजारणियां ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त बीमा भुगतान APM (Accounts) मनोहर लाल मीणा तथा विकास अधिकारी (PLI) जगमोहन चौधरी की उपस्थिति में किया गया। मृतक पॉलिसी धारक अमिता मीणा द्वारा मई 2019 में 15 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी ली गई थी जिसमें उनके द्वारा 2,38,125 रूपये प्रीमियम राशि जमा करवाई गई। दुर्भाग्यवश, सेवा के दौरान उनका निधन हो गया, जिसके पश्चात उनके नामितों – अशोक कुमार एवं अनिल कुमार – द्वारा दावा प्रस्तुत किया गया।

डाक विभाग ने पॉलिसी राशि के साथ-साथ घोषित बोनस मिलाकर कुल 17,33,148 रुपये का भुगतान कर नामितों को वित्तीय सहारा प्रदान किया। इस अवसर पर अधीक्षक डाकघर बिजारणियां ने जीवन बीमा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन बीमा आज के समय में हर परिवार के लिए एक आवश्यक वित्तीय कवच है। यह न केवल भविष्य की अनिश्चितताओं से सुरक्षा देता है, बल्कि परिवार को कठिन समय में आर्थिक संबल भी प्रदान करता है।

उन्होंने आगे बताया कि डाक जीवन बीमा योजनाएं आज ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी कर्मचारियों के बीच अत्यंत लोकप्रिय हो रही हैं, जो पारदर्शिता, विश्वसनीयता और समय पर भुगतान के लिए जानी जाती हैं।

डाक विभाग आम नागरिकों से अपील करता है कि वे समय रहते जीवन बीमा पॉलिसी लेकर अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करें और डाकघर की विश्वसनीय सेवाओं का लाभ उठाएं।

(मोहनलाल बिजारणियां)
अधीक्षक डाकघर
बीकानेर मण्डल, बीकानेर

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
15:37