Bikaner Live

ओम बन्ना  जन्मोत्सव 5 मई को मनाया जाएगा,  पोस्टर का विमोचन हुआ
soni

बीकानेर । राजस्थान के लोक देवता ओम बन्ना सा का 71 वां जन्मोत्सव कार्यक्रम 5 मई को ओम बन्ना सेवा समिति की ओर से अभिलेखागार कार्यालय के सामने ओम बन्ना सा धाम पर धूम धाम से मनाया जायेगा।
इसके तहत शनिवार को जन्मोत्सव कार्यक्रम के बैनर का विमोचन बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल ने किया। इस अवसर मंदिर से जुड़े सेवादार कुशाल सिंह, राहुल सिंह , भंवरी देवी एवं मनोरमा देवी ने
बताया कि ओम बन्ना सा धाम पर जन्मोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर पांच मई को सुबह से भक्तों का आना जारी रहेगा। पूरे दिन हवन, पूजा -पाठ, कीर्तन चलेगा। इसके तहत भक्तों द्वारा शाम को भक्ति संगीत कार्यक्रम का किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक जेठानंद व्यास, बीजेपी नेता दीपक पारीक,समाज सेवी सुशील कुमार यादव, सखा संगम अध्यक्ष एनडी रंगा, बीजेपी नेता अनिल पाहुजा, बीजेपी देश्नोक नेता शांति देवी चौहान, कर्मचारी नेता राजकुमार जीनगर, समाज सेवी मनोज कुमार मोदी, दिलीप कुमार मोदी, राजस्थानी भाषा फिल्म निर्माता निर्देशक पूनम मोदी, बीजेपी नेता पुखराज सोनी, पूर्व पार्षद सुनिल बांठिया, इं.कमलकांत सोनी, रामकिशोर यादव, प्रेम सिंह चांडी , श्याम मोदी,सैय्यद अख्तर, भवानी आचार्य, विमल देवड़ा, खनक देवड़ा, दिलीप गुप्ता, रामदयाल भाटी, शाकिर हुसैन चौपदार, मोहन कडेला, मौहम्मद जब्बार सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।
( फोटो 01 ओम बन्ना सा मंदिर प्रांगण में पुजारी द्वारा बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल माला पहनाकर स्वागत किया।)

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
08:46