नोखा । जिला अस्पताल नोखा में अवकाश के दिनों में पेंशनरों सहित वृद्धजनों के लिए आरक्षित विण्डो बंद रहने व आमजन के लिए खुली विण्डो, कार्मिक द्वारा यह कह कर टरका दिया जाता है कि आप वृद्ध जनों वाली विण्डो पर जाओ। यह वाक्या 10 अप्रैल महावीर जयन्ती के अवकाश के दिन का है। जब पेंशनर सहित कुछ वृद्ध जन अपने लिए आरक्षित विण्डों पर पर्ची कटवाने के लिए खड़े-खड़े परेशान हो रहे थे । अब जाएं तो जाएं कहा ? तब किसी पेंशनर्स ने पेंशनर समाज नोखा के अध्यक्ष इन्द्रचन्द मोदी फोन पर जानकारी देते हुए -समस्या समाधान चाहा । अध्यक्ष मोदी ने तत्काल अस्पताल प्रभारी डा. सुनील कुमार बोथरा से फोन पर वार्ता कर समस्या का समाधान करवाने व अवकाश के दिनों में वृद्ध जनों वाली विण्डों को खुली रखवाने का आग्रह किया तो अस्पताल प्रभारी डा. सुनील कुमार बोथरा ने बिना किसी विलम्ब के चन्द मिंटो में ही आरक्षित विण्डो पर कार्मिक भेज कर विण्डो चालू करवाने से पेंशनरों सहित वृद्ध जनों को राहत मिली उन्हाने बोथरा को दुहाएं दी। पेंशनर समाज के अध्यक्ष इन्द्रचन्द मोदी ने अस्पताल प्रभारी डा. सुनील कुमार बोथरा का आभार जताते हुए कहा नर सेवा ही नारायण सेवा है। मोदी ने कहा बोथरा जैन समाज से है उन्होने महावीर जयन्ती के दिन पुण्य लाभ कमाया है महावीर जयन्ती की बधाई।
