Bikaner Live

एक जिला एक उत्पाद नीति 2024 के प्रचार को आगे आया बीकानेर जिला उद्योग संघ
soni


बीकानेर जिला उद्योग संघ में राज्य सरकार द्वारा जारी एक जिला एक उत्पाद नीति 2024 को अधिकाधिक प्रचारित व प्रसारित करने हेतु बीकानेर के पापड़ भुजिया व नमकीन उद्यमियों के साथ परिचर्चा का आयोजन किया गया |  अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि राजस्थान सरकार का उद्देश्य राज्य के जिलेवार विविध उत्पादों में स्थानीय निवेश, निर्यात तथा रोजगार सृजन करना तथा उद्यमियों की आय में वृद्धि करना है | इसके तहत बीकानेर जिले हेतु बीकानेरी नमकीन को पात्रता दी गई है और बीकानेर के पापड़, भुजिया तथा नमकीन इकाइयों को अधिक से अधिक इस नीति में रजिस्ट्रेशन करवाकर इसका लाभ लेना चाहिए | एक जिला एक उत्पाद नीति 2024 के तहत नवीन सूक्ष्म उद्यम की स्थापना हेतु परियोजना लागत का 25% अथवा अधिकतम 15 लाख रूपये तथा नवीन लघु उद्यम की स्थापना हेतु परियोजना लागत का 15% अथवा अधिकतम 20 लाख रूपये व एससी, एसटी, महिला, व दिव्यांग युवा उद्यमी को 5 लाख रूपये का अतिरिक्त अनुदान मार्जिन मनी के रूप में सहायता प्रदान की जायेगी | साथ ही एक जिला एक उत्पाद के तहत सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों को भारत व राजस्थान सरकार द्वारा स्थापित प्रमुख राष्ट्रीय संस्थानों से उन्नत प्रोद्योगिकी या सोफ्टवेयर अधिग्रहण हेतु किये गये खर्च पर 50% या अधिकतम 5 लाख रूपये तक की सहायता मिल सकेगी | साथ ही गुणवत्ता प्रमाणन एवं मानकों पर आने वाले खर्च पर 75% या अधिकतम 3 लाख रूपये तक के पुनर्भरण सहायता दी जायेगी | राजस्थान में लगने वाले राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मेलों व प्रदर्शनियों में भागीदारी निभाने पर स्टॉल किराए का 75% या अधिकतम 50 हजार रूपये, राज्य के बाहर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मेलों व प्रदर्शनियों में भागीदारी पर स्टॉल किराये का 75% या अधिकतम 1.5 लाख रूपये तथा देश के बाहर मेले व प्रदर्शनियों में भागीदारी पर स्टॉल किराए का 75% या 2 लाख रूपये उत्पादों के विपणन हेतु सहायता प्रदान की जायेगी | साथ ही एक जिला एक उत्पाद एमएसएमई उद्यमों में ई कोमर्स के प्रयोग को प्रोत्साहित करने हेतु 2 साल तक प्लेटफ़ॉर्म फीस का 75% या अधिकतम 1 लाख रूपये प्रतिवर्ष का पुनर्भरण तथा सेवाओं के लिए या पूरी तरह कार्यात्मक लेन देन वाली ई कोमर्स वेबसाईट के विकास के लिए कुल व्यय पर 60 प्रतिशत या अधिकतम 75 हजार रूपये तक की एकमुश्त सहायता प्रदान की जायेगी | इस अवसर पर सचिव वीरेंद्र किराडू, उपाध्यक्ष नरेश मित्तल, अनन्तवीर जैन, विपिन मुसरफ, पवन अग्रवाल, संदीप बाहेती, पवन पचीसिया, शुभम लड्ढा तथा अभिमन्यू जाजडा आदि उपस्थित हुए |

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की संगठन तैयारी बैठक।, बीकानेर शहर का सौभाग्य है हिंदुस्तान की संसद जिनके भरोसे है उन्होंने मां करणी पर भरोसा किया– मदन राठौड़

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
04:28