Bikaner Live

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को समर्पित भारतीय सेना के लिए रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, 163 यूनिट रक्त हुआ एकत्र
soni


*विकट परिस्थितियों में रक्तदान वाकई देश के प्रति सच्ची श्रद्धा : अरुण चतुर्वेदी*
*भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल व महावीर रांका के प्रयास : तपती गर्मी में भी रक्तदाताओं में दिखा उत्साह*
बीकानेर। भारत-पाक तनाव के बीच जारी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को समर्पित भारतीय सेना के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन 14 मई, बुधवार को आशीर्वाद भवन में किया गया। पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका व श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय महामंत्री रविशेखर मेघवाल द्वारा आयोजित इस शिविर में 163 यूनिट रक्त एकत्र हुआ है। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल एवं महावीर रांका द्वारा किया गया।
शिविर में रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि आपका रक्तदान किसी के लिए जीवनदान बन सकता है और हाल ही में बॉर्डर पर चल रही विकट परिस्थितियों को देखते हुए रविशेखर मेघवाल एवं महावीर रांका द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन करवा कर वाकई देश के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा का उदाहरण प्रस्तुत किया है। पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने कहा कि इस तपती गर्मी में भी रक्तदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था और सुबह नौ बजे से दोपहर 3 बजे तक निरन्तर शिविर जारी रहा।
केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के निजी सहायक विक्रमसिंह राजपुरोहित ने बताया कि शिविर में भाजपा शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चम्पालाल गेदर, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार आदि भाजपा नेता रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने पहुंचे।
भाजपा के पवन महनोत ने बताया कि शिविर में बीकानेर लोकसभा के साथ-साथ श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला, अनूपगढ़, कोलायत, लूणकरनसर आदि क्षेत्रों से रक्तदाता शामिल हुए।
शिविर में पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा, प्रवक्ता एडवोकेट अशोक बोबरवाल, शिवलाल तेजी, ओबीसी मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष विनोद गिरि गुसांई, ओबीसी मोर्चा शहर जिलाध्यक्ष राजाराम सींवर, भाजपा नेता दीपक पारीक, पार्षद शिवचंद पडि़हार, रामदयाल पंचारिया, बजरंग सोखल, विकास सियाग, पवन सुथार, घनश्याम रामावत, निर्मल गहलोत, शंभु गहलोत, शक्तिसिंह शेरुणा, राजेन्द्र राठौड़, गौरीशंकर देवड़ा, पंकज गहलोत, लक्की पंवार एवं प्रणव भोजक आदि ने व्यवस्थाएं संभाली।

*पीबीएम ब्लड बैंक टीम का रहा सहयोग*
भाजपा के रमेश भाटी ने बताया कि पीबीएम ब्लड बैंक के डॉ. कुलदीप मेहरा की टीम द्वारा 163 यूनिट रक्त एकत्र किया गया तथा जन-जन को रक्तदान से होने वाले फायदे भी बताए।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
18:11