Bikaner Live

आखिर कब जागेगी हमारे बीकानेर की यातायात पुलिस, आज भी शहरवासियों को उम्मीदइन इलाकों में दुकानदारों ने बिगड़ा शहर का स्वरुप, सडक़ को किया महज पांच फीट, यातायात पुलिस सो रही है कुंभकरणी नीद
soni

 




बीकानेर लाइव शहर में अतिक्रमण की भरमार है अगर देखा जाये तो पूरा शहर व आम सडक़ों पर दुकानदारों ने अपना कब्जा कर रखा है दुकान से आगे करीब 10 फुट तक की जगह पर अपना सामान रखकर यातायात व्यवस्था को खराब कर रहे है। दूसरी ओर हमारी बीकानेर की यातायात पुलिस भी उदासीनता के साथ काम कर रही है। शहर के सबसे व्यवस्तम मार्ग केईएम रोड, तोलियासर भैरुजी के सामने, फड़बाजार का पोईंट, सट्टा बाजार,कोटगेट के बाहर व अंदर व बाहर, कोटगेट सब्जी मंडी के पास, बड़ा बाजार, घुमचक्कर, मोहता का चौक, जोशीवाड़ा, नत्थुसर गेट,जस्सूसर गेट, मालियों का मौहल्ला सहित कई ऐसे इलाके है जहां दुकानदारों व तिपाहिया वाहनों चालकों अपनी हठधार्मिता व बदमाशी के कारण दुकानों के आगे सामान रखकर पूरी सडक़ को जाम कर देते है। इसी तरह तिपाहिया वाहन चालकों द्वारा कोटगेट के बाहर अंदर खड़े रहते है जिससे आने जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामान करना पड़ा रहा है। मजे की बात तो यह है कि कोटगेट के अंदर दो पुलिस के जवान खड़े है लेकिन वो उन तिपाहिया वाहनों को नहीं हटाते है। इसी तरह जोशीवाड़ा के आगे तिपाहिया वाहनों की भरमार है क्योकि पास ही एक शॉपिक मॉल बना हुआ है इसमें जाने वाले शॉपिग मॉल के आगे अपने वाहन लगाकर सडक़ को रुक रहे।
बड़ा बाजार में पैदल चलने में समस्या
अगर देखा जाये तो शहर के दो बाजार सबसे बड़े है जिसमें एक फड़बाजार तो दूसरा बड़ा बाजार जहां दिनभर शहर व ग्रामीणों की आवाजाही रहती है। लेकिन बड़ा बाजार इलाके में तो पैदल चलने की समस्या है। सभी दुकानों ने अपनी दुकान के आगे करीब 5 फुट तक दुकान का सामान रख लिया है जिसमें एक तरफ तिपाहिया वाहन व दुपाहिया वाहन चलक निकलते है जिससे पैदल चलने की स्थिति गंभीर होती जा रही है। यातायात पुलिस ने आज तक बड़ा बाजार इलाके में जाकर कार्यवाही नही की है। जिससे दुकानदारों की हौसले बुलंद हो गये है।
बैफलतू तिपाहिया वाहन चालक रुक रहे है सडक़
शहर के बड़ा बाजार, मोहता चौक ऐसे इलाके है जहां पांच टैक्सियों की खड़ी रहने की अनुमति थी लेकिन धीरे धीरे इन इलाकों में 20 टैक्सी तक खड़ी रहती है कुछ टैक्सी चालक तो वो है जो स्कूल की बंधी निकलकर स्टैण्ड पर खड़ी कर देते है जिससे दूसरों लोगों को भारी परेशानी होती है। वो स्कूल की बंधी निकलने के बाद वापस कही नहीं जाते है लेकिन टैक्सी अपने घर के आगे नहीं खड़ी करके चौक में खड़ी करते है जिससे रास्ता अवरुद्ध हो रहा है। शाम के समय पर मोहता चौक में जाम की स्थिति बन रहती है जबकि एक पुलिसकर्मी खड़ा है वो आस पास बैठकर मस्ती लेकर अपनी डयूटी पूरे होने के समय देखता रहता है। वो टोकता नहीं है कि बैफालतू कोई भी तिपाहिया वाहन यह खड़ा मत करों।

Picture of Dau Lal Kalla

Dau Lal Kalla

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
12:45