Bikaner Live

*अंगुलियों के निशानों के आधार पर मस्तिष्क की कार्यशैली और बुद्धिमत्ता के आयामों का विश्लेषण , DMIT एवं करियर काउंसलिंग सेंटर का शुभारंभ*
soni

बीकानेर 20 अप्रैल 2025 हेमू सर्किल व्यास कॉलोनी बीकानेर होप , हाउस ऑफ एजुकेशन]में अब एक नया DMIT (Dermatoglyphics Multiple Intelligence Test) एवं करियर काउंसलिंग सेंटर शुरू हो चुका है। केंद्र का विधिवत उद्घाटन को 20 अप्रैल 2025 को उपनिदेशक रोजगार विभाग हरगोविंद मित्तल के कर कमल द्वारा किया जाएगा ! यह सेंटर बच्चों, युवाओं एवं अभिभावकों को उनके मानसिक विकास, सीखने की क्षमता, रुचियों एवं उपयुक्त करियर के चुनाव में मार्गदर्शन प्रदान करेगा।
DMIT एक वैज्ञानिक पद्धति है, जो व्यक्ति की अंगुलियों के निशानों के आधार पर उसके मस्तिष्क की कार्यशैली और बुद्धिमत्ता के विभिन्न आयामों का विश्लेषण करती है। इसके माध्यम से बच्चे की प्रतिभा को पहचान कर उसे उसी अनुसार आगे बढ़ाया जा सकता है।
हमारे केंद्र पर विशेषज्ञ काउंसलर की टीम द्वारा न केवल करियर मार्गदर्शन दिया जाएगा, बल्कि बच्चों की सीखने की शैली, व्यक्तित्व विकास और माता-पिता को पालन-पोषण संबंधी दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे।
हमारे मुख्य सेवाएं:
DMIT टेस्ट
करियर काउंसलिंग
पेरेंटिंग गाइडेंस
पर्सनालिटी एनालिसिस
आप सभी से निवेदन है कि अधिक जानकारी हेतु हमारे सेंटर पर पधारें और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में पहला कदम उठाएं।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
03:37