Bikaner Live

*बीकानेर: जिला प्रशासन के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा मॉक ड्रिल को लेकर महत्वपूर्ण बैठक*
soni

दिनांक: 6 मई राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से 7 मई को आयोजित होने वाली मॉक ड्रिल के संदर्भ में आज बीकानेर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एडीएम सिटी श्री रमेश जी दवे से शिष्टाचार भेंट की।

इस अवसर पर प्रतिनिधियों ने आगामी मॉक ड्रिल में संगठन की सक्रिय भूमिका की जानकारी दी तथा स्थानीय प्रशासन से पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया।हिंदू संगठनों के आग्रह पर श्री दवे ने प्रशासन की ओर से हर संभव समन्वय और सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में यह भी तय किया गया कि संगठन के कार्यकर्ता सिविल डिफेंस, होमगार्ड तथा फायर सर्विसेज के साथ मिलकर जनता को आपात स्थिति से निपटने हेतु जागरूक करेंगे।

बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और सभी पक्षों ने इस साझा प्रयास को राष्ट्रीय हित में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

विश्व हिंदू परिषद बीकानेर विभाग के विनोद जी सेन बीकानेर महानगर अध्यक्ष विजय कोचर बजरंग दल जिला संयोजक बजरंग तंवर ऋषि पारीक नवल गिरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए। दुर्गा वाहिनी भी जनता को जागरूक करेगी।

विजय कोचर बीकानेर महानगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद बीकानेर

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
11:53