चाईनीज मांझे का बहिष्कार करने की दिलाई शपथ साथ ही विश्व लीवर दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन
बीकानेर 19 अप्रेल, 2025। स्थानीय शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय तथा करूणा इंटरनेशनल बीकानेर केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आज शाला परिसर में चाईनीज मांझे के बहिष्कार को लेकर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शाला की करूणा क्लब टीम और स्काउट गाइड सदस्यों ने भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करूणा इंटरनेशनल बीकानेर केन्द्र के शिक्षा अधिकारी घनश्याम साध थे जिन्होंने इस अवसर पर बच्चों को चाईनीज मांझे से हो रहें नुकसान की जानकारी दी। अपनी बात रखते हुए उन्होंने विभिन्न पोस्टरों के माध्यम से चाईनीज मांझे के कारण जो दुर्घटनाएं हो रही है उनका प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए करुणा इंटरनेशनल बीकानेर केन्द्र के सचिव राजेश रंगा ने करुणा इंटरनेशनल द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बच्चों से चाईनीज मांझे का बहिष्कार करने की मांग करते हुए बच्चों को बताया, यदि आपके आस-पास कोई चाईनीज मांझा बेच रहा है या चाईनीज मांझे से पतंग उड़ा रहा है तो आप प्रशासन को या करुणा इंटरनेशनल बीकानेर केन्द्र को सूचना दे, जिससे हम प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। अपने संबोधन के दौरान बताया कि पतंग कटने पर धागे को चरखी में जरूर समेटे उसको तोड़के न छोड़े और उलझे हुए अन्य मांझो को नष्ट करने की भी जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान आज सुबह शाला की करूणावान छात्रा मानवी सोलंकी अपने घर से जब स्कूल आ रही थी तो रास्ते में मांझे से उलझे हुए कबुतर को देखा और तुरन्त उसकी सूचना शाला के कब मास्टर रमेश कुमार मोदी को दी और उनके साथ मिलकर कबुतर के बच्चे को उलझे मांझे से छुड़ाया। आज के कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि घनश्याम साध और राजेश रंगा की उपस्थिति में कबुतर को प्राथमिक चिकित्सा दी गई। उपस्थित सभी ने मानवी सोलंकी द्वारा किए गए करूणा कार्य को सराहनीय बताते हुए उसकी प्रशंसा व्यक्त की। साथ ही बताया कि कबूतर के बच्चे को अंत में पशु चिकित्सालय में उपस्थित सुमित पुरोहित को सौंप दिया गया। कार्यक्रम के अंत में शाला के कब मास्टर रमेश कुमार मोदी ने विश्व लीवर दिवस की जानकारी भी दी। करूणा क्लब के प्रभारी सौरभ बजाज ने चाईनीज मांझे के बहिष्कार करने पर विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से अपने विचार रखे।
अंत में सभी बच्चों को चाईनीज मांझे का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन करूणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज ने किया। सभी का आभार शाला प्रधान हनुमान छींपा ने ज्ञापित किया।