Bikaner Live

नर नारायण सेवा संस्थान श्री डूंगरगढ़ ने की आगजनी परिवार की मदद
soni


संस्थान के संस्थापक धनराज जस्सू ने बताया की कुछ दिन पहले गांव केऊ के नायक परिवार के अचानक घर मे आग लग गई थी जिसकी वजह से घर का सभी समान जल कर राख़ हो गया था अभी दो दिन पहले संस्थान के केऊ के सेवादार पवन जी स्वामी ने इस परिवार की मदद के लिए संस्थान को सूचित किया था, तब संस्थान के सभी सहयोग कर्ताओ के सहयोग से और अध्यक्ष सुषमा श्याम करनानी जी ने सिर्फ दो दिन मे जरूरत का सभी समान खरीदा और आज गांव केऊ तक पहुंचाई! जरूरत के समान के तोर पर एक महीने क़ा राशन, 2माचा, 4पथरना, बच्चों के लिए 8 जोड़ी कपड़े, ओढ़ना, साडी, चप्पल और कुल 35 नग स्टील के बर्तन जिसमे एक संदूक भी पहुंचाया गया है, इस आगजनी परिवार की दयनीय हालात देखते हुवे इस परिवार को कुछ महीनो तक  प्रत्येक महीने राशन की व्यवस्था संस्थान की तरफ से दी जायेगी,

केऊ ग्रामवासियो ने संस्थान के इस सेवा कार्य की भरपूर प्रशंसा की है, इस गांव मे संस्थान की तरफ से एक परिवार पहले से गोद लिया हुवा है और संस्थान की तरफ से  अनेक गांवो मे कुल 50 परिवार गोद लिए हुवे है जिनको प्रत्येक महीने निर्धारित समय पर राशन पहुंचाया जाता है, आज केऊ गांव के सेवादार पवन जी, आशीष स्वामी और सुरेश नायक ने इस आगजनी परिवार तक राहत सामग्री पहुंचाई है 🙏

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
20:48