Bikaner Live

साइबर सिक्योरिटी की दी जानकारी..
soni



साइबर ठगी होने पर हेल्पलाइन नं :- 1930

पुलिस थाना साईबर जिला बीकानेर

> पुलिस थाना साईबर बीकानेर का प्रभावी कदम।

> साइबर थाना टीम द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता व समन्वय गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित ।

> देशभर में साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हुआ कार्यक्रम का आयोजन।

वर्तमान में देशभर में बड़ी संख्या में विभिन्न तरीको से साइबर धोखाधड़ी की जा रही है। इससे निपटने हेतु साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर श्री ओमप्रकाश आईपीएस व जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री कावेंद्र सिंह सागर आईपीएस के निर्देशन तथा अति पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर श्री सौरभ तिवाड़ी आरपीएस के सुपरविजन एवं साइबर थाना बीकानेर प्रभारी अति. पुलिस अधीक्षक श्री खान मोहम्मद आरपीएस के नेतृत्व में साइबर थाना बीकानेर के सुपरविजन द्वारा निरन्तर साइबर जनजागृति अभियान एव विभिन्न बैंकों के साथ मीटिंग आदि का आयोजन किया जा रहा है

इसी क्रम में आज दिनांक 15 मई 2025 बीकानेर जिला कलेक्टर सभागार में जिला पुलिस और बीकानेर जिले की विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक के साथ साइबर अपराध के रोकथाम हेतु समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में बीकानेर जिले के अग्रणी जिला बैंक के मुख्य प्रबंधक लक्ष्मण राम मोड़सिया ने मीटिंग की शुरुआत की ।

साइबर पुलिस स्टेशन बीकानेर में पदस्थापित श्री रमेश सर्वटा इंस्पेक्टर ने सभी बैंकों से पधारे प्रतिनिधि को संबोधित करते हुए बताया कि साइबर अपराध के प्रकरणों अनुसंधान हेतु बैंकों से आवश्यक सूचनाओं शीघ्र प्राप्त होने से सायबर अपराध की प्रभावी रोकथाम, निस्तारण और कार्यवाही में गति आती है इसके लिए उन्होंने तीव्र प्रतिक्रिया के लिए सभी से प्रभावी संप्रेषण के लिए बातचीत की। साथ ही विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध जो वर्तमान में घटित हो रहे है उनमें बैंकिंग सेक्टर की भूमिका को स्पष्ट किया ।

साइबर क्राईम की विभिन्न तरीकों एवं प्रकरणों की जानकारी देते हुए बताया कि बैंक कर्मी समय रहते आमजन को साइबर क्राईम के प्रति कैसे सजग करे और बैंक कर्मी म्युल खाते की किस प्रकार पहचान कर आवश्यक कार्यावाही करे साथ ही साइबर क्राईम होनें के पश्चात् शिकायत दर्ज करनें के लिये टोल फ्री नम्बर 1930 को प्रयोग में लाये इसके बारे में विस्तृत प्रक्रिया की जानकारी दी।

जिला बैंक के मुख्य प्रबंधक से लक्ष्मण राम मोड़सिया ने बैंक कर्मियों को बताया कि जब भी आप कोई राशि ग्राहक के कहने पर ट्रांसफर करते हैं और यदि आपको उसमें कहीं पर भी संदेह लगता है तो एक बार ग्राहक से इस संदर्भ में पूछे और यदि वह फाइनैंशली फ्रॉड की स्थिति लगती है तो ग्राहक को सचेत करें। साथ ही उन्होंने जिला पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां पधारे विभिन्न बैंकों के जिला प्रतिनिधि साइबर अपराध की रोकथाम हेतु जिला पुलिस के सहयोग हेतु तत्पर है।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे पर रासीसर से पलाना के बीच यातायात पूर्णतया बंद -यातायात व्यवस्था परिवर्तित मार्ग से अपने गंतव्य को प्रस्थान करें -बीकानेर पुलिस*

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group