Bikaner Live

दैनिक युगपक्ष के 50 वर्ष में प्रवेश करने पर “बीकानेर गौरव सम्मान” से सम्मानित।
soni
केक काटकर मनाया 50 वां जन्मदिन
पत्रकारिता में बीकानेर गौरव का सम्मान

बीकानेर, हम भारत के लोग (एकता मंच) के अध्य्क्ष जयदीपसिंह जावा ने बताया कि आज दैनिक युगपक्ष के 50 वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य पर दैनिक युगपक्ष के प्रधान सम्पादक श्री उमेश सक्सेना को “बीकानेर गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया।
हम भारत के लोग (एकता मंच) के मुख्य सलाहकार अंतराष्ट्रीय फ़ोटो पत्रकार दिनेशचन्द्र गुप्ता ने बताया कि आज एक गौरवशाली दिन है उस मोके पर दैनिक युगपक्ष संस्थापक स्व. श्री शम्भूदयाल सक्सेना जी को पुष्पांजलि कर उनको याद किया।
वे कार्यालय में मौजूद श्री रामदेव अग्रवाल, श्री बृजलाल मित्तल, प्रदीपसिंह चौहान, बुलाकी शर्मा, दिनेशचन्द्र गुप्ता, सुनिल शर्मा, जयदीपसिंह जावा, ओमप्रकाश सहित सभी ने सामूहिक रूप से प्रधान सम्पादक श्री उमेश सक्सेना व श्री राजेश सक्सेना को माला पहनकर व शॉल ओढ़ाकर व “बीकानेर गौरव सम्मान” से सम्मानित किया। (एकता मंच) सहित सभी ने मिलकर सक्सेना जी बधाई दी ।

भवदीय
दिनेश गुप्ता
मुख्य सलाहकार
*हम भारत के लोग (एकता मंच)*

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
12:22