Bikaner Live

आचार्य और व्यास को मिली पीएचडी की मानद उपाधि
soni

आचार्य और व्यास को मिली पीएचडी की मानद उपाधि

इटली के यूनिवर्सिटी ऑफ क्यूनियो ने जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरिशंकर आचार्य और युवा शिक्षाविद अमित व्यास को पीएचडी की मानद उपाधि प्रदान की है। रविवार को नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में दक्षिण अफ्रीका के उप परिवहन मंत्री मखुलेको हेलेंग्वा, दिल्ली हाइकोर्ट के पूर्व न्यायाधिपति एमएल मेहता सहित विभिन्न देशों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। नेशनल करियर काउंसलर डॉ. चन्द्र शेखर श्रीमाली ने बताया कि आचार्य को मास कम्युनिकेशन के क्षेत्र में तथा व्यास को मैनेजमेंट के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के फलस्वरूप यह उपाधियां दी गई हैं। आचार्य विश्वविद्यालया द्वारा देशभर में मास कम्युनिकेशन के क्षेत्र में यह उपाधि हासिल करने वाले इकलौते व्यक्ति हैं

Picture of Dau Lal Kalla

Dau Lal Kalla

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
07:45