
श्री अरुण कुमार पांडे जी सरयु पारिण ब्राह्मण समाज पुनः निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए
आज दिनांक 20/04/2025 को बीकानेर सरयु पारिण ब्राह्मण समाज, बीकानेर का द्विवर्षीय चुनाव श्री साईमन्दिर कैमल फार्म रोड़ पर सम्पन्न हुआ। श्री अजय मिश्रा ने भी अरुण कुमार पाण्डेय के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से किया।
चुनाव अधिकारी श्री ज्ञानिन मिश्रा ने श्रीपाय को पुनः अध्यक्ष एम निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर श्री सत्यप्रकाश मिश्र, श्री अनिल कुमार पनिप, बाल सुकुन्द तिवारी, विकास उपाध्याय, रविरंजन मिश्रा, लेकिश चतुवैरी, शिवम मिश्रा, शुभम मिश्रा, मुकेश पाण्डेय, विजय त्रिपाठी, मुकेश मिश्रा सहित अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।