भारत और अमेरिका में द्विपक्षीय समझौते की उम्मीदों से बाजार परवान पर, BSE सूचकांक पहुंचा 80129.57 अंकों पर, BSE सूचकांक में 500 से अधिक अंकों की तेजी, NSE सूचकांक भी 24310.90 अंकों पर, NSE सूचकांक में 140 से अधिक अंकों की तेजी, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी का एशियाई और भारतीय बाजारों पर असर, अमेरिकी बाजार भी तेजी के साथ हुए बंद, आईटी सेक्टर के शेयरों में आई तेजी
