Bikaner Live

538 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में 4 मई को सामान समारोह
soni

भारतीय इतिहास संकलन समिति, बीकानेर एवं राती घाटी शोध एवं विकास समिति बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में बीकानेर के 538 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में 4 मई रविवार को प्रातः 10:00 बजे श्री धनीनाथगिरी मठ पंच मंदिर में आयोजित होने वाले सामान समारोह के फ्लैक्स का लोकार्पण स्वामी श्री परमानंद जी, स्वामी श्री शांतानंद जी हरिद्वार तथा स्वामी श्री भागवत भारती मेरठ के कर कमल से किया गया। इस अवसर पर श्री जानकी नारायण श्रीमाली, डॉ. राम गोपाल शर्मा, डॉ. अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सेवग, भगवान सारण, आनन्द साध, मदन मोदी, आलोक अग्रवाल, कैलाश बडगुजर, गोविंद श्रीमाली आदि उपस्थित रहे।
       इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में संत प्रवरों एवं उपस्थित जनों ने पहलगाम में हुए कायरान आतंकी हमले की कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हुए शहीदों को मौन रख श्रद्धांजली अर्पित की।
राती घाटी शोध एवं विकास समिति,बीकानेर

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
16:57