
बीकानेर स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
राव बीका जी राठौड़ वंश के थे और उन्होंने जोधपुर के महाराजा राव जोधा से अलग होकर 1488 में बीकानेर शहर की स्थापना की.
कहावत:
“पन से पालवे सुद बैसाख सुमेर, थावर बीज थरपियो बीकै जो बीकानेर” का अर्थ है: “1488 में, बैसाख महीने की सुद (तेरहवीं) तिथि को बीका ने बीकानेर बसाया।”
स्थापना:
इस कहावत के अनुसार, बीकानेर शहर की स्थापना बैसाख महीने की सुद तिथि को हुई थी, जो विक्रम संवत 1545 के अनुसार 1488 ईस्वी को पड़ता है.
नामकरण:
बीकानेर शहर का नाम राव बीका जी के नाम पर रखा गया था.
बीकानेर स्थापना दिवस की बधाई