Bikaner Live

*एन एम ओ एवं स्वास्थ्य संकुल परिवार का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 10 मई को, पोस्टर विमोचन किया*
soni

बीकानेर। नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन, बीकानेर (एनएमओ) एवं स्वास्थ्य संकुल परिवार के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क विशेष स्वास्थ्य – रोग परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन शनिवार 10 मई को रानी बाजार चौपड़ा कटला स्थित शहरी आयुष्मान, आरोग्य मंदिर में आयोजित किया जा रहा है। समिति के प्रबन्धक राजीव शर्मा ने बताया कि गुरुवार को शहरी आयुष्मान, आरोग्य मंदिर में होने वाले निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के पोस्टर -बैनर का विमोचन डॉ रुद्र उपाध्याय, डॉ अशोक सुथार, डॉ इन्द्रा भादू, डॉ गीता महाजनी, राजीव शर्मा, मनोज कल्ला, दिनेश वत्स और प्रदीप भारद्वाज द्वारा किया गया।
प्रबंधक राजीव शर्मा ने बताया कि परदेशियों की बगेची मुक्तिधाम समिति एवं लघु उद्योग भारती बीकानेर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह शिविर सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगा। शिविर का शुभारंभ बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी करेंगी। शिविर में जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ जांच के साथ उपचार एवं परामर्श से मरीजों को लाभान्वित करेंगे।
शिविर का उद्देश्य बताते हुए राजीव शर्मा ने कहा कि हमारा ध्येय उपचार से बचाव बेहतर की थीम पर काम करते हुए सबको साथ मिलाकर स्वस्थ -शिक्षित और हरा भरा बीकानेर बनाना है।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
23:57