Bikaner Live

*देश रक्षा की कामना को लेकर सालासर बालाजी की पैदल यात्रा पर रवाना हुए पार्षद माटोलिया*
soni

भारत-पाक के युद्ध के मद्देनजर देश की संप्रभुता, भारतीय सेना के जवानों की रक्षार्थ और युद्ध में भारतीय सेना को विजय श्री की कामना को लेकर रविवार को ताल बालाजी मंदिर से सालासर बालाजी की पैदल यात्रा पर पार्षद रामकिशन माटोलिया व संतोष कुमार जोशी रवाना हुए ।
भाजपा नेता अरविंद इंदौरिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पार्षद माटोलिया को तिरंगा सौंपकर कर, पुष्पहार व दुपट्टा पहना कर भावभिना स्वागत कर पैदल यात्रा को रवाना किया ।
इस अवसर पर भाजपा नेता अरविंद इंदौरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि जब देश पर आपातकालीन संकट आता है तो देश का हर राष्ट्रवादी सेवक अपने तन, मन और धन से देश की सेवा करता है, वह समय-समय पर अपने रक्त से भारत की सीमाओं की रक्षा करता रहता है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत आतंकवादियों और उनके सरपरस्त आकाओं को उनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है ।
पार्षद रामकिशन माटोलिया ने कहा कि भारतीय सेना युद्ध में पाकिस्तान को हराकर आतंकवाद पर कड़ा प्रहार करते हुए जड़ से खत्म करने व भारतीय सेना के जवानों की रक्षा के लिए सालासर बालाजी महाराज से प्रार्थना के लिये पैदल यात्रा पर जा रहे हैं, देश की सीमाओं की सुरक्षा व पाकिस्तान को नाकों चने चबाने में लगे हुए मां भारती के सपूतों की रक्षा बालाजी महाराज अवश्य करेंगे ।
इससे पहले तालवाले बालाजी मंदिर में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कर भारत माता की जय व बालाजी महाराज की जयकार करते हुए देश की सुरक्षा की कामना की ।
इस मौके पर वरिष्ठ नेता मोहनलाल बबेरवाल, प्रकाश चंद्र पारीक, पंडित अंजनी कुमार इंदौरिया, पंडित मनोज इंदौरिया, मदनलाल सैनी, मनोज हारित, अनूप पीपलवा, परमेश्वर प्रजापत, पूरणमल दादरवाल, राजकुमार सोनी, नारायण

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group