Bikaner Live

महेश गौरव सम्मान का हुआ आयोजनसमाज की विलक्ष्ण प्रतिभाओं का हुआ सम्मानविधायक जयदीप बिहाणी ने शिक्षा के क्षेत्र में की महत्त्वपूर्ण घोषणा
soni

महेश गौरव सम्मान का हुआ आयोजन
समाज की विलक्ष्ण प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
विधायक जयदीप बिहाणी ने शिक्षा के क्षेत्र में की महत्त्वपूर्ण घोषणा
बीकानेर। महेश जन सेवा ट्रस्ट द्वारा समाज की विलक्षण प्रतिभाओं जिन्होंने अपने परिवार के साथ साथ समाज का भी गौरव बढाया है को सम्मानित करने हेतु 8 जून 2025 को महेश गौरव सम्मान समारोह का बीकानेर जिला उद्योग संघ औद्योगिक क्षेत्र रानीबाजार में किया | सम्मान समारोह में राष्ट्रीय स्तर पर साइक्लिस्ट में गोल्ड मेडल प्राप्त मानव सारडा सहित चिकित्सा, पीएचडी, इंजीनियरिंग, नीट, आईआईएम, सीडब्ल्यूए, कम्पनी सेक्रेट्री, सीए करने वाली स्वजातीय प्रतिभाओं का मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया | समारोह के मुख्य अतिथि श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी ने समाज के जरूरतमन्द बच्चों के शैक्षणिक उत्थान हेतु महेश जन सेवा ट्रस्ट द्वारा की जा रही सेवा को अनुकरणीय और प्रेरणास्पद बताया | साथ ही बिहाणी ने स्वजातीय बच्चे जो दसवीं व बारहवीं में मेरिट में स्थान प्राप्त करते हैं उनके आगे की पढाई, रहने की व्यवस्था व अन्य खर्च आदि का स्वयं के ट्रस्ट से करवाने का आश्वासन दिया | बिहाणी ने बताया कि किसी को दिया गया सहयोग उसकी एक बार की जरूरत को तो पूरा कर सकता है लेकिन यदि किसी बच्चे को शिक्षा के लिए दिया गया सहयोग उसकी पूरी उम्र के लिए उसके काम आता है क्योंकि धर्म में भी शिक्षा दान को बड़ा महत्त्व दिया गया है | कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि देशनोक नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा ने बताया कि महेश जन सेवा ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा हेतु दी जाने वाली छात्रवृति समाज को अनेक ऐसी प्रतिभाएं देगी जो आगे चलकर अपने देश, राज्य, जिले व समाज का नाम रोशन करेगी | समाज के वयोवृद्ध समाजसेवी दामोदर प्रसाद झंवर ने सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं को आशीर्वाद प्रदान करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की | बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष ललित झंवर ने बताया कि आर्थिक समस्या से परेशान होकर समाज की विलक्षण प्रतिभाओं को आगे की पढाई के लिए छात्रवृति देना महादान है और इससे निश्चय ही बच्चों को आगे बढ़ने में सहयोग मिलता ही है साथ ही साथ इस दान में अपनी भागीदारी निभाने वाले व्यक्ति का भी सर्वमंगल होता है | महेश जन सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष ओमप्रकाश करनानी ने पधारे हुए सभी गणमान्यों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किये | ट्रस्ट सचिव अश्विनी कुमार पचीसिया ने महेश जन सेवा ट्रस्ट द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दी जाने वाली छात्रवृति की जानकारी प्रदान की | मंच का संचालन पूनम पचीसिया एवं रघुवीर झंवर ने किया | ट्रस्ट कोषाध्यक्ष बृजमोहन चांडक ने सभी का आभार प्रकट किया | इस अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष व समाजसेवी द्वारकाप्रसाद पचीसिया, उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल मोहता, महेश जन सेवा ट्रस्ट सदस्य मनमोहन कल्याणी, शशिमोहन मूंधड़ा, श्रीराम सिंघी, बृजमोहन चांडक, जुगल राठी, महेश कोठारी, विजय कुमार थिरानी, संजय पेडीवाल, शशि मोहता, विजय शंकर कोठारी, महेंद्र गट्टानी सहित समाज के सभी संगठनों के पदाधिकारी, सदस्य तथा समाज के गणमान्य उपस्थित हुए |

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
17:48