Bikaner Live

प्रतिमाह लगे समाधान केम्प और सिंगल विंडो का हो निर्माण बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल
soni

बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी के नेतृत्व में व्यापारियों ने जिला कलक्टर से रखी मांग

बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी के नेतृत्व में बडी संख्या में व्यापारियों ने जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि से मिलकर बीकानेर विकास प्राधिकरण के अर्न्तगत क्षेत्र में समस्याओं के त्वरित निराकरण एवं निर्माण कार्यो में पारदर्शिता एवं सरलता लाने हेतू विकास प्राधिकरण स्तर पर एकल खिडकी या समाधान केम्प आयोजित करने की मांग रखी इस अवसर पर अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि पुराने लम्बित प्रकरणों के निस्तारण एवं प्रतिदिन आने वाले आवेदनों के त्वरित निस्तारण हेतू यह उचित मांग है निःसंदेह बी डी ए पारदर्शिता पूर्वक कार्य कर रहा है, आमजन को भूमिरूपांतरण, निर्माण कार्य के लिए अनुमति, पट्टे बनाने व नियमन कार्य, अदेय प्रमाण-पत्र, अनापति एनओसी प्रमाण-पत्र से सम्बन्धित कार्यो के लिए कार्यालयों के चक्कर निकालने पड़ते है जिससे विभाग कि छवि खराब होती है साथ ही व्यापारियों व डवलपर का समय भी व्यर्थ लगता ह एवं आमजन की शिकायतों के निस्तारण में विलम्ब होता है इसके समाधान हेतू व्यापार मण्डल का आग्रह है प्रतिमाह ऐसे समाधान केम्प आयोजित करें जिनमे भुखण्डों से जुडे कार्यो का निस्तारण को प्राथमिकता हो या इसी कार्य के लिए एकल खिडकी की स्थापना की जाए जिससे समस्या का समाधान हो सकेगा जिससे आमजन सहित व्यापारियों को भी राहत मिलेगी लोगो का काम जल्दी होगा। इस अवसर पर व्यापार मण्डल के सचिव संजय जैन सांड, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष कमल बोथरा, सह सचिव प्रेमरतन जोशी, नरेन्द्र खत्री, कमल कल्ला,मनोज सोलंकी, शिव सिंह शेखावत, विजय रांका, राजू मूलचंदानी, मुदित खंजाची आदि साथ रहे।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

देश की पहली राजकीय कन्या सैनिक विद्यालय का किया लोकार्पण भामाशाह श्री पूनमचंद राठी ने दान किए 108 करोड़*-केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल और शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने किया लोकार्पण *

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
02:34