Bikaner Live

बांठिया के देश के प्रति दिए बलिदान को भूलाया नहीं जा सकता
soni

बांठिया के देश के प्रति दिए बलिदान को भूलाया नहीं जा सकता

बीकानेर। शहीद अमरचन्द बांठिया के शहीदी दिवस पर अमरचन्द बांठिया स्मृति उधान भीनासर में उनके तेलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर शिक्षाविद् डा.धर्मचन्द जैन ने कहा कि देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा अमरचंदजी में बाल्यकाल से ही था। अपने कार्यों से उन्होंने साबित कर दिया था कि वे देश की आन-बान और शान के लिए कुछ भी कर गुजरेंगे। वेटरनरी यूनिवर्सिटी के पूर्व डीन डा.मेहता ने कहा कि बांठिया जैसे महानायक आज भले ही हमारे बीच नहीं,लेकिन उनका बलिदान हमारे अंदर अपनी मातृभूमि के लिए सब कुछ न्यौछावर कर देने का जज़्बा भर देता है।

इस मौके पर सन्तोष बांठिया,सुमति बांठिया,किशोर बांठिया,विशाल बांठिया,सचिन बांठिया,शान्तिलाल बांठिया आदि ने कहा कि जल्द शहीद अमरचन्द बांठिया की मूर्ति का निर्माण ट्रस्ट द्वारा करवाया जा चुका है। इसके लिये जिला प्रशासन के माध्यम से मूर्ति लगाने की सरकार से मांग की जाएगी। उम्मीद है कि 1857 के कान्तिवीर की मूर्ति लगाने की सरकार से अनुमति शीघ्र मिल जाएगी।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group