Bikaner Live

व्यास परिवार द्वारा श्रीमद्भागवत का भव्य आयोजन
soni


परम पूज्य भागवत शिरोमणि  स्व. गंगादास व्यास के जन्म शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में उनकी पावन स्मृति में रत्तानि व्यासों की बगेची में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कथावाचक ज्यो.भगवान दास जी व्यास ने मंगलाचरण की महत्ता बताते हुए नारद और भक्ति महारानी के संवाद की व्याख्या करते हुए भागवत के महात्म्य की कथा  की । कथा के प्रारम्भ से पूर्व स्वामी विमार्शनन्द जी महाराज ने प्रारम्भिक आरती करते हुए आये हुए श्रद्धालुओ और परिवार जन को आशीर्वचन दिए और महाराज श्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कथा के प्रारम्भ से पूर्व कुंजबिहारी व्यास ने सपत्नीक भागवत भगवान का पूजन किया। आयोजनकर्ता विनोद व्यास ने बताया इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा के साथ पंडित महेश व्यास और पंडित अविनाश व्यास ने पूजन कार्य सम्पन्न करवाया।  कथा में शंकर व्यास ने भजनों की प्रस्तुति दी। मंच का संचालन राजा सांखी ने किया।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

सहकार एवं रोजगार उत्सवः केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की गरिमामय मौजूदगी में जयपुर में होगा आयोजित,रवीन्द्र रंगमंच पर होगा सीधा प्रसारण,जिले के 292 नवचयनित युवाओं को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, साढे दस बजे से होगा पंजीकरण

Read More »

केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री तथा केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाल बड़ी में सिंनजेंटा ज्ञान दीपिका पुस्तकालय कक्ष का उद्घाटन किया।

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
00:39