Bikaner Live

समाज के प्रत्येक नागरिक को शिक्षित होना नशा एवं दहेज मुक्त रहकर राजनीतिक जागरूकता लानी है -हाजी मकसूद अहमद अहमद
soni

कुरैश समाज का राज्यस्तरीय विशेष जागरूकता सम्मेलन 29 जुलाई 2025 को रतनगढ जिला चुरू में चुरु के पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
इस आयोजन में कुरैशी समाज के सभी जिलो से शिक्षित, प्रतिष्ठित राजनीतिक, व्यवसायिक, सभी संगठनों के व्यक्ति शामिल हुए मकबूल मंडलिया ने अपने विचार रखते हुए कहा हमारे समाज में अच्छे राज नेताओं समाज सेविको की कोई कमी नहीं हे राजस्थान में कुरेश समाज के लगभग 15 लाख वोटर्स हे हमारा हक जो हमे मिलना चाहिए उस हक के लिए हमें एकजुट होकर लड़ना चाहिए साथ ही साथ उन्होंने कहा पार्टी से पहले मेरा समाज है समाज पर जब भी कोई आन बान शान की बात आएगी में आगे होने को तैयार हु।
इस अवसर पर पूर्व कोटा उतर के उप महापौर फरीदुदीन (सोनू कुरैशी) , बीकानेर के पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद, लक्ष्मणगढ़ के सभापति मुस्तफा कुरैशी, पुष्कर के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इंसाफ कुरैशी,साजिद कुरैशी, लुणकनसर से पार्षद हारून कुरैशी, डूंगरगढ़ से आदिल कुरैशी आदि ने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद अपने विचार रखते हुए कहा समाज को एक और नेक रहने की जरूरत है हम जो यहां बैठे हुए हैं हम सब का कर्तव्य बनता है समाज को शिक्षित करें समाज को नशे एंव दहेज प्रथा से मुक्त कर और समाज में राजनीतिक जागरूकता लाकर नोजवान पीढी को आगे बढ़ाएं
हमें बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना होगा
तो समाज अपने आप ही शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति करेगा हमें दीनी तालीम हासिल करने के साथ-साथ दुनियावी तालीम भी हासिल करनी होगी तभी हम आगे बढ़ सकेंगे हमें शादी ब्याह मृत्यु भोज एंव अन्य जो हमारी पुरानी कुरीतियों हैं उस खर्चे को बचा कर एंव दहेज प्रथा को समाप्त कर इस पेशे को शिक्षा, समाज सेवा एंव जो लोग नशे के आदी हो गए हैं उनके लिए
विशेष अभियान चलाकर समझा इस कर या उनके ईलाज पर खर्च करना चाहिए ओर उन लोगों को समाज के नजदीक लाने का प्रयास करना चाहिए ना की उनसे दूरियां बढानी चाहिए तभी समाज ओर देश तरक्की करेगा।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

सहकार एवं रोजगार उत्सवः केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की गरिमामय मौजूदगी में जयपुर में होगा आयोजित,रवीन्द्र रंगमंच पर होगा सीधा प्रसारण,जिले के 292 नवचयनित युवाओं को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, साढे दस बजे से होगा पंजीकरण

Read More »

केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री तथा केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाल बड़ी में सिंनजेंटा ज्ञान दीपिका पुस्तकालय कक्ष का उद्घाटन किया।

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
21:04