Bikaner Live

मौहल्ला डारान मोहर्रम यूथ कमेटी द्वारा अखाड़े के उस्तादो का सम्मान
soni

बीकानेर। मोहर्रम महिने की 2 तारीख शनिवार की रात को शितला गेट में आयोजित मौहल्ला डारान यूथ मोहर्रम कमेटी द्वारा सालाना अखाड़े में 13 अखाड़ों के उस्ताद, खलीफा और अखाड़े में हैरतंगेज करतब दिखाने वाले युवाओं को अखाड़े के पंडाल में कमेटी द्वारा फूल माला, मोमेंटो और अन्य गिफ्ट्स देकर सम्मान किया। सम्मानित होने वालों में मौहल्ला दमामियान के उस्ताद नजमुदीन, मौहल्ला पीजारान के उस्ताद चान्द मोहम्मद, मौहल्ला छीपान के उस्ताद मोहमद यासीन, मौहल्ला हमालान के उस्ताद मुजफ्फर अली अंसारी, मौहल्ला चुड़ीघरान के उस्ताद मुख्तार आलम, मौहल्ला कुचीलपुरान के मोहम्मद गफ्फार , मौहल्ला डिडूसिपाहियों के उस्ताद हेदर अली , मौहल्ला भिस्तीयान के उस्ताद मो . सरीफ , मौहल्ला गुजरान फस्ट के उस्ताद मो . राजू, मौहल्ला गुजरान के सेकेन्ड के उस्ताद बुन्दू अली , मौहल्ला उस्तान के उस्ताद मोहम्मद इकबाल , मौहल्ला पठानो के उस्ताद जफर खान ,मोहल्ला डारान के उस्ताद मोहम्मद हुसैन डार , मोहल्ला डारान के खलीफा सफी मोहम्मद सुल्तानी ,बरकत अली मुकानी, लतीफ अजमेरी ,ताहिर अजमेरी, अमजद थानाणी, अजहरुद्दीन थानानी ,मोहम्मद हुसैन टोडानी ,इकबाल मोकानी मोहम्मद तुफेल ,इरफान सुलतानी , अरमान सुल्तानी, सुफियान मोकानी, साहिल ब्यावर , हसन अली, मो सलीम ,नासीर अली, इदू खान , मुजफ्फर अली आदि शामिल थे। इस अवसर पर डारान समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति कमेटी से जुड़े अनवर अजमेरी ने बताया कि अखाड़े में लकड़ी बाना ,बनेटी, ढाल, तलवार, चकरी ,भाला सहित आदि से अपने फन का मुजाहीरा करने वालों का सम्मान किया,इस अवसर पर स्थानीय पार्षद मुजीब खिलजी, पत्रकार सैय्यद अख्तर, एंकर शाकिर हुसैन चोबदार आदि मेहमान के तौर पर मौजूद थे।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
13:36