Bikaner Live

एस एस बी अधीक्षक डॉक्टर बुरी का अभिनंदन- राजस्थान यूथ क्लब
soni

एस एस बी अधीक्षक डॉक्टर बुरी का किया स्वागत राजस्थान यूथ क्लब के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि डॉक्टर संजीव बुरी को एस एस बी हॉस्पिटल का अधीक्षक नियुक्त करने पर आज उनका सम्मान किया गया चौधरी ने डॉ बुरी से निवेदन किया आप इस विग मे ऐसी व्यवस्था करे ताकि आमजन को राहत मिले इस सम्मान समारोह में डॉक्टर परमेंद्र सिरोही ने डॉ बुरी को साफा पहनाया गजेंद्र सिंह सांखला ने गुलदस्ता भेंट किया चंद्रा राम कुकना ने शॉल ओढ़ाया और सब ने माला पहना कर स्वागत किया इस समारोह मे नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्योपत गोदारा दिलीप सारण एजाज पठान हंसराज बिश्नोई महबूब रंगरेज भागीरथ जाखड़ एडवोकेट जितेंद्र नायक दिनेश तंवर मूलचंद मारू आदि ने सम्मान किया डॉ बुरी ने कहा सब के सहयोग से अच्छा व्यवस्था कर आम लोगो को राहत मिलेगी यह मेरा वादा है

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
13:05