Bikaner Live

*उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दी 81.61 करोड़ रुपए लागत के 20 अटल पथों की मंजूरी*
soni

*अब तक 574.11 करोड़ रूपये की लागत से 269 अटल प्रगति पथ स्वीकृत*
जयपुर, 04 जुलाई। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के गांवों में बनने वाले 20 अटल प्रगति पथों की स्वीकृति दी है। उपमुख्यंमत्री ने 14 विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 81.61 करोड़ रुपए की लागत से 49.10 किमी लम्बाई के अटल प्रगति पथों की स्वीकृति प्रदान की है।
इस स्वीकृति के तहत विधानसभा क्षेत्र नोखा में 11.29 करोड़ रुपए की लागत से 7 किमी लम्बाई के 3, लूणी में 13.50 करोड़ रुपए की लागत से 9 किमी के 3, खेतड़ी में 5.10 करोड़ रुपए की लागत से 3.70 किमी के 2, श्रीडूंगरगढ़ में 9 करोड़ रुपए की लागत से 6 किमी के 2, अनूपगढ़ में 4.50 करोड़ की लागत से 1.60 किमी के 1, लूणकरणसर में 4.50 करोड़ की लागत से 3 किमी के 1, बैगू में 4.47 करोड़ की लागत से 2.20 किमी के 1, चित्तौड़गढ़ में 4.50 करोड़ की लागत से 3 किमी के 1, मनोहरथाना में 4.50 करोड़ की लागत से 2.90 किमी के 1, खानपुर में 4.50 करोड़ की लागत से 2.40 किमी के 1, मण्डावा में 4.50 करोड़ की लागत से 2.40 किमी के 1, मेड़ता में 4.50 करोड़ की लागत से 2.20 किमी के 1, राजसमंद में 3.15 करोड़ की लागत से 2 किमी के 1 तथा सिरोही में 3.60 करोड़ की लागत से 1.70 किमी के 1 अटल प्रगति पथ का निर्माण करवाया जायेगा।
गौरतलब है कि अब तक 574.11 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 700.12 किमी लम्बाई के 269 अटल प्रगति पथों की स्वीकृति उपमुख्यमंत्री द्वारा जारी की जा चुकी है।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

देश की पहली राजकीय कन्या सैनिक विद्यालय का किया लोकार्पण भामाशाह श्री पूनमचंद राठी ने दान किए 108 करोड़*-केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल और शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने किया लोकार्पण *

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
02:34