*पुश्तैनी भूमि का हुआ बंटवारा*
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत कोलायत के ग्राम पंचायत चाण्डासर में शुक्रवार को आयोजित शिविर के दौरान द्रोपदी, मोहनलाल, रूकमादेवी, श्यामसुन्दर की पुश्तैनी भूमि का आपसी सहमति से खाता विभाजन किया गया।
शिविर प्रभारी ने बताया कि पुश्तैनी भूमि में सभी का सम्मिलित खाता दर्ज था। खातेदार, खाता विभाजन की प्रक्रिया से अनजान थे। शिविर में प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुरानी भूमि विवाद संबंधी समस्या का तुरंत समाधान किया गया।
कैम्प में तहसीलदार पूनम कंवर ने आपसी सहमति से खाता विभाजन करवाने के लिए खातेदारों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि खाता विभाजन होने पर राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजना का लाभ मिल सकेगा। इस दौरान खातेदारों ने खाता विभाजन के लिए आवेदन प्रसतुत किया। शिविर में भू.अ. निरीक्षक अशोक कुमार मेघवंशी, पटवारी दयालसिंह शेखावत व रविन्दर बंजारा द्वारा खाता विभाजन प्रस्ताव तैयार कर, तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिस पर तहसीलदार ने तुरन्त खाता विभाजन का आदेश जारी किया। प्रार्थीयान का एक ही दिन में राजस्व रिकार्ड में अलग-अलग खाते दर्ज हो गए। सभी ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल का धन्यवाद व्यक्त किया। द्रोपदी ने कहा कि अब हम सभी को सरकारी योजनाओं सहित अन्य लाभ से वंचित नहीं रहना पड़ेगा।
*पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा*
*किसान को मिला खेत की मिट्टी का रिपोर्ट कार्ड, खिला चेहरा*
*उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक ने किया शिविर का निरीक्षण*
बीकानेर, 4 जुलाई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय पखवाड़ा के तहत आयोजित शिविर किसानों के लिए लाभदायक साबित हो रहे हैं। इसी श्रृंखला में श्रीडूंगरगढ़ के दुलचासर ग्राम पंचायत में शुक्रवार को शिविर आयोजित हुआ। उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ दयाशंकर ने शिविर का अवलोकन किया और किसानों को कृषि एवं उद्यान विभाग की अनुदान योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए एवं मृदा स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। सहायक निदेशक (उद्यान) मुकेश गहलोत ने बताया कि विभाग द्वारा सूक्ष्म सिंचाई पद्धति योजना के बारे को बताया गया। साथ ही सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत जारी प्रशासनिक स्वीकृति प्रपत्र का वितरण किया गया। शिविर के दौरान श्याम सिंह और नेमा देवी सहित बड़ी संख्या में किसानों को खेत की मिट्टी का मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया गया। मृदा स्वास्थ्य कार्ड मिलने से किसानों के चेहरे खिल उठे। कार्ड में दर्शाये सुझावों के अनुसार समुचित मात्रा में उपयोग कर और उन्नत कृषि तकनीक अपनाकर किसान अधिक उत्पादन प्राप्त कर पाएगा। शिविर के दौरान क्षेत्र के अन्य किसानों ने अपने खेत की मिट्टी के नमूने जमा करवाए। उन्हें जल्दी ही यह कार्ड मिलेंगे। शिविर में वरिष्ठ क़ृषि पर्यवेक्षक राजेंद्र डेलू एवं बनवारी लाल सैनी उपस्थित रहे। किसानों ने संबल के लिए मुख्यमत्री का आभार जताया।
*तीस साल बाद मिला आवासीय पट्टा, अब मिल सकेगा ऋण*
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत शुक्रवार को खाजूवाला की ग्राम पंचायत 7 पीएचएम में आयोजित शिविर ने मनीराम पुत्र गंगाराम के लिए यादगार साबित हुआ। उसे अपने आवास का पट्टा मिला, तो उसने सरकार का आभार जताया।
उसने बताया कि वह मेहनत-मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पेट भर रहा है। जीवन की आवश्यकताएं बढ़ी तो बैंक से लोन लेकर कोई नया काम करने की सोची। लेकिन बैंक जाने पर पता चला कि आवासीय पट्टे बिना भूमि पर ऋण मिलना संभव नहीं है।
इसने एक बार निराश कर दिया, लेकिन शुक्रवार को 7 पीएचएम में कैंप की जानकारी मिली, तो शिविर में पट्टा बनवाने का आवेदन किया और हाथोंहाथ पट्टा मिल गया।
उसने बताया कि अब उसे बैंक से ऋण लेने में कोई परेशानी नही आएगी। उसने अभियान के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया और कहा कि शिविर ने मुझ जैसे गरीब व्यक्ति को सम्मानपूर्वक जीने का अवसर दिया है।
*दिव्यांग मदनलाल की रुकी पेंशन फिर हुई शुरू*
बीकानेर, 4 जुलाई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत शुक्रवार को खाजूवाला के कुंडल ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर 30 वर्षीय दिव्यांग मदनलाल पुत्र मोहन राम के लिए राहत लाया। मदनलाल ने बताया कि दस्तावेजों की कमी के कारण पिछले कुछ समय से उसकी पेंशन का सत्यापन नहीं हो पाया और पेंशन रुक गई। शुक्रवार को वह शिविर में पहुंचा और तो अधिकारियों ने आवश्यक कमियां दूर करते हुए सत्यापन कर दिया, जिससे पेंशन पुनः शुरू हो गई। यह उसके लिए बड़ी सहायता थी। उसने इन शिविरों के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया और कहा कि शिविर जरूरतमंदों के लिए बड़ा संबल बने हैं।