
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125 वीं जयंती पर जारी होगा 125 रुपए का सिक्का ।
बीकानेर (बीकानेर लाइव)। जनसंघ के संस्थापक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता रहे श्यामा प्रसाद मुखर्जी देश के पहले उद्योग और आपूर्ति मंत्री थे. उन्होंने जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल में स्वतंत्र भारत तीन साल तक मंत्री के रूप में अपनी भूमिका निभाई. कई अहम काम किए, जो बाद में भारत के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर भी साबित हुए । इस वर्ष देश श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती मना रहा है । इस 125वीं जयंती को और भव्य बनाने के मकसद से भारत सरकार श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र वाला 125 रुपए का स्मारक सिक्का जारी करने जा रही है ।
सिक्को का संग्रह और अध्यन करने वाले प्रसिद्ध मुद्राशास्त्री बीकानेर के सुधीर लुणावत के अनुसार भारत सरकार की हैदराबाद टकसाल में बनने वाले शुद्ध चांदी के इस 125 रुपए के सिक्के का कुल वजन 40 ग्राम होगा । सिक्के के एक तरफ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का चित्र होगा जिसके ऊपरी परिधि पर हिंदी में तथा निचली परिधि पर अंग्रेजी में डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती लिखा होगा ।
भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ सरकार के इस फैसले की सराहना की है और सिक्के के जारी होने की घोषणा पर भारत सरकार और वित्त मंत्रालय का आभार जताया है ।
सुधीर ने बताया कि इस सिक्के को जारी करने के संबंध में 8 जुलाई 2025 को भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने गजट अधिसूचना भी जारी कर दी है ।