Bikaner Live

बीकानेर साइकिलिस्ट ग्रुप 1 वर्ष का शानदार सफर पर्यावरण व पेड़ पौधों के नाम…
soni

बीकानेर 28 अगस्त 2022 पर्यावरण वह पेड़ पौधों के प्रति जागरूकता लाने के लिए बीकानेर साइकिलिस्ट ग्रुप पिछले 1 वर्ष से निरंतर क्षेत्र में कार्य कर रहा है बीकानेर साइकिलिस्ट ग्रुप के प्रशांत गुप्ता ने बताया कि हमने एक ग्रुप बनाकर आज से 1 साल पहले इसकी शुरुआत की अभी इस ग्रुप में हमारे 50 मेंबर शामिल हैं जो हर रविवार को 15 से 40 किलोमीटर तक का साइकिल पर सफर तय करते हैं तथा पर्यावरण व पेड़ पौधों को लगाते हुए आनंद लेते हुए साइकिल चलाते हैं आज गुप्ता हेल सिटी के सौजन्य से मन मंदिर प्रांगण कांता कथूरिया में आज 1 साल का शानदार सफर का उत्साह मनाया गया जिसमें सभी मेंबरों ने अपने अपने अनुभव साझा किए तथा अगले साल पूर्ण होने तक एक सो मेंबरों का ग्रुप बनाना का संकल्प किया अल्पाहार करके कार्यक्रम का समापन किया गया!

Author picture

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group