बीकानेर

> पुलिस थाना लुणकरणसर की बड़ी कार्यवाही
370 कार्टुनो में पंजाब निर्मित अवैध शराब से भरे ट्रक सहित एक आरोपी गिरफ्तार > गिरफ्तार शुदा आरोपी से अवैध शराब की तस्करी बाबत गहन अनुसंधान जारी
दिनांक 19.10.2022 को मुखबीर की ईत्तला पर दौराने नाकाबंदी महाजन की तरफ से आने वाले एक संदिग्ध को रूकवाकर ट्रक चालक ओमप्रकाश की मौजूदगी मे तलाशी ली गई तो दौराने तलाशी ट्रक के डाले में प्लास्टिक के पाईपो के नीचे गुप्त रूप से बने लोहे के बॉक्स मे कार्टुनो में शराब भरी होना पाया गया । जिस पर चालक को बिल्टी बाबत पूछा तो नहीं होना बताया । गत्ता कार्टुनो को कब्जा पुलिस में लिया जाकर नीचे उतरवाया जाकर गिना गया तो पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब से भरे कुल 370 गत्ता कार्टुन अवैध रूप से परिवहन करना पाया गया, जिस पर अवैध शराब मय ट्रक को जप्त किया जाकर मुल्जिम को गिरफतार किया जाकर मुकदमा दर्ज कर तफतीश थानाधिकारी श्री चन्द्रजीत सिह उनि द्वारा शुरू की गई । मुल्जिम को पेश न्यायालय कर पीसी रिमाण्ड पर लिया गया है ।
नाम पता मुल्जिमानः
(1) ओमप्रकाश पुत्र श्री जोधाराम जाति बिश्नोई उम्र 30 साल निवासी गांव चौहटन पुलिस थाना चौहटन जिला बाडमेर
पुलिस टीम 1.निजित सिंह अण्णाप्रतिपालक 2. श्री श्री राजूराम का प्रतिपालक पुलिस थाना रतननगर जिला चुरू (विशेष सहायता) 3 श्री ईश्वर सिंह सउनि 4 श्री प्रबलाराम का 336 6 श्री जयप्रकाश का 543 7. श्री सुन्ण राजूराम कानि 1225 8 श्री हजारी सिह चालक कानि 620
चीज़ें
परमिट वाहक
होना
12 82.0523
=
सी)