साइबर क्राइम पर प्रभावी रोक के लिए दी गयी जानकारी
साइबर क्राइम सेल एवं बैंकर्स के बेहतर समन्वय के लिये किया गया निर्देशित बीकानेर पुलिस की साइबर सेल की तर्ज पर राजस्थान के अन्य जिलों में भी किया गया साईबर
सेल का गठन आज मीटिंग हॉल, सदर सभागार, बीकानेर में श्री अमित कुमार आईपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर द्वारा साइबर क्राइम सेल एवं बैंकर्स की मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य प्रबंधक, लीड बैंक श्री एम् एम.एल.पुरोहित ने बताया कि साइबर क्राइम सेल एवं बैंकर्स की प्रथम बैठक मार्च 2022 में आयोजित की गयी जिसमे बैंकर्स एवं पुलिस ग्रुप का गठन किया गया। जिसमें बीकानेर जिले में साइबर क्राइम पर प्रभावी रोक के लिए साइबर फ्रॉड से पीड़ित व्यक्तियों की राशि पर होल्ड लगाने एवं रिफंड करवाने का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य बीकानेर जिले में प्रारंभ किया गया जिसको बाद में राजस्थान पुलिस द्वारा अन्य जिलों में भी साइबर क्राइम सेल का गठन किया गया।
श्री अमित कुमार ने बताया कि पिछले 10 माह में बीकानेर पुलिस के साइबर क्राइम सेल ने सभी बैंकों के सहयोग से उत्कृष्ट कार्य किया है। साइबर क्राइम सेल, बीकानेर ने देश में सर्वप्रथम 102 सीआरपीसी द्वारा कोर्ट के आदेश प्राप्त कर पीड़ित के 99900/- रुपये रिफंड करवाए। इसके साथ ही जामताड़ा गैंग (झारखंड) द्वारा साइबर फ्रॉड की राशि रु.36 लाख में से 26 लाख रुपये रिफण्ड करने में भी सफलता हासिल की। श्री अमित कुमार ने सभी बैंकर्स की सहयोग के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि बैंकर्स के त्वरित कार्य एवं सहयोग से ही साइबर क्राइम को रोकने में सफलता प्राप्त हुई है। भविष्य में साइबर क्राइम ही बढ़ना है इसको रोकने के लिए बैंकर्स की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी अतः बैंकर्स को शीघ्र कार्यवाही करनी होगी।
कार्यक्रम के दौरान सायबर सेल प्रभारी श्री देवेंद्र सोनी ने बताया कि साइबर सेल को गठन पश्चात साइबर फाइनेंशियल फोड़ की कुल 780 से शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनमें बैंकर्स के सहयोग से कार्यवाही करते हुए धोखाधड़ी हुए 2 करोड़ 67 लाख रूपयों में से 1 करोड़ 28 लाख की राशि सुरक्षित करवायी गयी।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कास्टेवल श्री रामवक्श, श्री सीताराम एवं श्री सत्यनारायण को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपप्रबंधक, लीड बैंक, कृष्ण कुमार ने पुलिस प्रशासन एवं बैंकर्स का धन्यवाद ज्ञापित किया।