

नोखा की नंदी शाला में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया 24 जून 2025 को रायसर रोड स्थित नगर पालिका निर्मित नंदी शाला में प्रशिक्षु आईएएस स्वाति शर्मा ने इस अवसर पर एक पौधा लगाकर कार्यक्रम में भाग लिया अकेश्वर महादेव मंदिर के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जी राठी ने बताया कि समिति हर मानसून में 100 पौधे लगाने और उनकी देखभाल का दायित्व निभाती है कार्यक्रम में नदियों की छाया के लिए 11 पौधे लगाए गए गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए पानी के परिंदे भी स्थापित किए गए नंदियो को गुड़ भी खिलाया गया और अभी नंदी शाला में देवादीदेव महादेव का सवा लाख बिल्वपत्र और अक्षत से अभिषेक किया जा रहा हे
आर्केश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश राठी के द्वारा करवाया जा रहे हैं इस आयोजन में प्रशिक्षु आईएएस स्वाति शर्मा ने भी बिल्व पत्र चढाकर भगवान महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया
ज्ञात हे प्रशिक्षु आई.. एस स्वाति शर्मा ने जिला कलक्टर बीकानेर के निर्देशानुसार 24 जून 2025 को नोखा नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी का के कार्य भार संभाला