Bikaner Live

राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (रेसा) द्वारा धरना अनवरत….
soni


बीकानेर । राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (R.E.S.A.) राज्य के उपप्राचार्य , प्रधानाचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी, उप निदेशक, संयुक्त निदेशक एवं अतिरिक्त निदेशक कैडर की एकमात्र परिषद है , जो कि अपने कैडर के हितों की पैरवी के साथ -साथ सरकार को शिक्षा – शिक्षक – शिक्षार्थी हित हेतु रचनात्मक एवं सकारात्मक सुझाव देती रहती है । रेसा द्वारा गुरुवार से निदेशालय के सामने अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया गया जिसमें राजस्थान के दूर दराज के जिलों सहित रेसा के सदस्य एवं पदाधिकारी पहुंचे जिनकी संख्या साढ़े तीन सौ से अधिक रही । प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति 1 अप्रैल 2022 से लंबित चल रही है एवं सरकार द्वारा वर्ष में दो बार डीपीसी का प्रावधान किया गया है जबकि अभी तक एकबार भी डीपीसी सम्पन नहीं करवाई गई है। राजस्थान में कार्यरत उपप्राचार्य से 2022-23 से प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति की जानी है और आज दिनांक तक प्रधानाचार्य के 6581 पद रिक्त है।
” राजस्थान में अभी 2220 उपप्राचार्य कार्यरत है जिनकी डीपीसी प्रधानाचार्य पद पर की जानी है। जब तक RPSC से डीपीसी तिथि नहीं ली जाती है तब तक धरना जारी रहेगा।”
-सोहनराज बुरडक , रेसा कोषाध्यक्ष।

Author picture

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group