Bikaner Live

उठो जागो ओर लक्ष्य को पाने से पहले मत रुको:-
soni

ऑल इण्डिया रेलवे मेन्‍स फेडेरेशन व नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के आह्वान पर आज 12 जनवरी 2023 को सांय 18.00 बजे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया गया । स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया एवं पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष का संकल्प लिया। जिसमे एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए सभी युवाओं व अन्य साथियों को संगठित होकर संघर्ष करने का आव्हान किया गया । इसके साथ ही भारतीय रेलवे में ओपीएस लागू करने सहित विभिन्न बकाया मांगों को पूरा करने के लिए संकल्प भी लिया। आज बीकानेर मंडल की सभी दस शाखाओं पर रेल कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन किया गया।
मंडल सचिव प्रमोद यादव ने बताया कि जिस तरह पॉच राज्‍य सरकारों ने पुरानी पेन्‍शन की व्‍यवस्‍था लागु की है उसी तर्ज पर केन्‍द्र की सरकार को रेलवे में पुरानी पेन्‍शन स्‍कीम को तुरन्‍त प्रभाव से लागु किया जाना चाहिए। जोनल उपाध्‍यक्ष ब्रजेश ओझा ने बताया की जिस तरह दिल्‍ली हाई कोर्ट ने सीएपीएफ को पुरानी पेन्‍शन देने को कहा उसी प्रकार रेल कर्मचारियों को भी पुरानी पेन्‍शन की व्‍यवस्‍था करें। लालगढ सचिव गणेश वशिष्‍ठ ने कहा कि यदि सभी कर्मचारी आज एक सुृत्र मे बंध जाये तो ओर एकला चलो की नीति को छोड़ दे एवं सभी संगठित होकर अपना शत-प्रतिशत योगदान दें पुरानी पेंशन बहाली करवाई जा सकती है। उक्‍त सभा मे कॉम विजय , नंदू भाटी, बसंत नायक , राजेन्द्र, संजय , देवी सिंह, मोहम्‍मद सलीम कुरेशी ,आशु सोलंकी,संजीव मालिक,नवीन कुमार, रघुवेन्द्र ,कृष्ण,अरूण गहलोत, दिनदयाल, पवन कुमार, सुनील, देवेन्‍द्र , शिवानन्‍द, प्रहलाद, सतबीर , राजेन्‍द्र खत्री , संजय कुमार, शशिकान्‍त , प्रदीप चौधरी,लक्ष्मण,शिवानन्द, सलीम ,नूरमोहम्मद, किशनलाल, देवेंद्र, सोरभकान्त शर्मा, सुरेंद्र, सब्बीर मोहम्मद, मनोज, महेंद्र कुमार सहित सैकडो कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रदर्शन के बाद सभी कर्मचारियों द्वारा ओल्ड पेंशन को चालू करवाने हेतु Airf NWREU यूनियन के साथ इस लड़ाई के लिए साथ चलने का संकल्प लिया।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!