Bikaner Live

स्व. सीता देवी डागा की तृतीय पुण्यतिथि पर 51 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान।
soni


आज रविवार स्व. सीता देवी जी डागा की तृतीय पुण्यतिथि पर मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन एवं स्व. कुंजलाल जी डागा परिवार के सयुंक्त तत्वावधान में लगातार तीसरे रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 09 बजे से 2 बजे तक बीकाणा ब्लड सेंटर परिसर, जेएनवी कॉलोनी में किया गया। रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा का शुभारम्भ स्व. सीता देवी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में स्व. कुंजलाल डागा परिवार के मुखिया गोरधन जी डागा, अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल जी मोहता, संगठन मंत्री बलदेव जी मूंधड़ा, मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन से इंस्पेक्टर अरविन्द सिंह जी शेखावत, घनश्याम ओझा सारस्वत, डॉ. CA योगेश स्वामी के करकमलों से हुआ।
मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के विक्रम इछपुल्याणी अरोड़ा ने बताया कि शिविर में कुल 65 रक्तवीरों ने भाग लिया जिसमे से कुल 51 रक्तवीर रक्तदान का इस महान कार्य को करने में सफल हुए। स्व. कुंजलाल डागा परिवार की श्रीमती मंजू डागा, पीयूष डागा, मुकुल डागा, सुश्री अंकिता डागा और सुश्री शांति ने समस्त रक्तवीरों का आभार जताया। इस दौरान मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के रक्तमित्र जितेन्द्र कुमार मोदी, भैरूरतन ओझा, महेन्द्र सिंह बीका, रविशंकर ओझा, महेन्द्र गोदारा, मयूर भुंड, तरूण सिंह शेखावत, मोहित चाण्डक, आदित्य पारीक, योगेश राठी, पंकज स्वामी, कपिल स्वामी आदि उपस्थित रहें। बीकाणा ब्लड सेंटर के मोतीलाल जी, अनित जी चौधरी, सचिन जी, संदीप जी और राहुल जी ने रक्तदाताओं के हौसले की सराहना की और बीकानेर के युवा शक्ति को सलाम किया।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
18:23