Bikaner Live

शिक्षा मंत्री ने किया रोटरी मरुधरा भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
soni

बीकानेर, 8 फरवरी। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बुधवार को रोटरी क्लब मरुधरा द्वारा सार्दुल क्लब मैदान में आयोजित हो रहे चार दिवसीय रोटरी मरुधरा भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल नई ऊर्जा का संचार करते हैं। खेलों से टीम स्पिरिट और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना आती है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा सामाजिक सरोकारों के साथ ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करना सराहनीय है। इससे क्लब से जुड़े सभी सदस्यों और परिवारों को एक-दूसरे को जानने के अवसर मिलते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जीत और हार को सिक्के के दो पहलू मानते हुए सदैव आगे बढ़ने का प्रयास करें।
इससे पहले उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट का आगाज किया तथा खिलाड़ियों का परिचय लिया।
क्लब ट्रेनर पुनीत हर्ष ने बताया कि उद्यमी पदम बोथरा के सहयोग से आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिता में रोटरी के विभिन्न क्लबों की 8 टीमें भाग ले रही हैं। पहला मुकाबला रोटरी मिटाउन और रोटरी बीकानेर के बीच हुआ। इस दौरान रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजेश चूरा, पूर्व प्रांतपाल अरुण प्रकाश गुप्ता, अध्यक्ष कैलाश कुमावत तथा सचिव प्रेम जोशी सहित विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहे।
कॉर्डिनेटर टीम के रूप अंबुज गुप्ता, राहुल महेश्वरी, रूपिन कल्याणी, शकील अहमद, ओम बिहानी, अमित नवाल, मनमोहन सिंह, अनिल भंडारी, अनीश अहमद, कैलाश प्रजापत इत्यादि मौजूद थे।

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 12 फरवरी को होगा। इससे पूर्व रोटरी महिला वर्ग और बच्चों के मध्य मैत्री मैच भी खेला जाएगा। कार्यक्रम का मंच संचालन एड. पुनीत हर्ष ने किया।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
17:39