राजस्थान पेंशनर समाज नोखा के अध्यक्ष इंदरचंद मोदी ने सभी पेंशनरों से आग्रह किया है कि 31 मार्च से पूर्व ही जीवित प्रमाण पत्र संबंधित उपकोष कार्यालय या पेंशनर समाज कार्यालय में जमा करवा देवें अन्यथा 1 मई को मिलने वाली अप्रैल माह की पेंशन नहीं मिल पाएगी । मोदी ने नोखा के उपकोषाधिकारी रमेशकुमार व्यास के कार्यकलापों और पेंशनरों को दिए जा रहे सहयोग की मुक्त कंठ से भूरी – भूरी प्रशंसा करते हुए बताया कि पेंशनरों द्वारा उपकोष कार्यालय व पेंशनर समाज अध्यक्ष इंदरचंद मोदी को दिए गए 400 से अधिक जीवित प्रमाण पत्रों को उपकोषाधिकारी द्वारा अपलोड कर दिया गया है । तथा कुछ पेंशनरों ने e-mitra के द्वारा अथवा अन्य तरीकों से भी जीवित प्रमाण पत्र अपलोड करवाए गए हैं । उसके बावजूद भी अभी तक नोखा क्षेत्र के करीब 500 जीवित प्रमाण पत्र जमा करवाने शेष है ।