Bikaner Live

19 प्वाइंट पर लगी ट्रैफिक लाइट शो पीस बन गई
soni

बीकानेर,शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 19 प्वाइंट पर लगी ट्रैफिक लाइट शो पीस बन गई है। अभी दो जगहों पर लाइटें लगनी बाकी हैं। इसमें अंबेडकर सर्किल और पूर्णसिंह सर्किल शामिल हैं।

इन ट्रैफिक लाइटों को 22 दिसंबर तक चालू किया जाना था, लेकिन अभी तक नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि जिन जगहों पर ये लाइटें लगाई गई हैं। वहां कोई जेब्रा लाइन नहीं है। ऐसे में वाहन मालिकों को पता नहीं चल पा रहा है कि लाइट से कितनी दूरी पर वाहन को रोकना होगा।

ऐसे में हादसे की आशंका बनी रहती है। फर्म के प्रबंधक अरविंद चौधरी ने बताया कि सोफिया स्कूल, हल्दीराम प्याऊ, रानीबाजार पुलिया, पूगल राेड, पंडित धर्मकांटा, जस्सूसर गेट, आर्मी गेट, म्यूजियम चौराहा, गगागेट सर्किल, रामरतन कोछर सर्किल, जैन कॉलेज तिराहा, श्रीगंगानगर चौराहा. जिला परिषद के सामने। कोठारी अस्पताल, मंडी गेट के सामने, कर्मिसर फांटा, कुंज गेट के सामने, सर्किट हाउस के पास, पुलिस लाइन चौराहे, डूडी पंप तिराहे पर ट्रैफिक लाइटें लगाई गई हैं. जयपुर-जोधपुर बाइपास सर्किल पर ट्रैफिक लाइट लगाने का काम रद्द कर दिया गया है. अंबेडकर सर्किल में अंडरपास बनने के बाद ट्रैफिक लाइटें लगाई जाएंगी।

टीआई रमेश सर्वटा ने बताया कि शहर में लगातार ट्रैफिक का दबाव बढ़ रहा है। आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने के लिए शहर से गुजरने वाली मुख्य सड़कों और राजमार्गों पर लाइटें लगाई गई हैं। पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखने के अलावा कई बार जेब्रा लाइन लगाने की बात कही जा चुकी है। इन प्वाइंट्स पर जेब्रा लाइन लगाने के बाद ट्रैफिक लाइटें चालू कर दी जाएंगी।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
18:23