पुलिस थाना कोलायत की प्रभावी कार्यवाही।
03 पुलिस टीमो द्वारा 10 स्थानों पर एक साथ रैड कर 05 आरोपीगण को किया गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर भैरुदान को किया गिरफतार
सामान्य प्रकरण में गिरफ्तारी वारंटी को किया गया गिरफ्तार।
आपराधिक विचारधारा को बढ़ावा देने व उत्पात मचाते 02 आरोपी को किया गया शांति भंग में
गिरफ्तार।
पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा वाछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं एरिया डॉमिनेन्स के संबंध में विशेष कार्यवाही हेतु चलाये गये एक दिवसीय विशेष अभियान के तहत श्री ओमप्रकाश आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेन्ज बीकानेर व तेजस्वनी गौतम आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसार दिनांक 04.05.2023 को अवैध मादक पदार्थ के तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही, हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर, ईनामी अपराधी व वाछित अपराधीयों की धरपकड़ हेतु एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाकर एवं “ऑपरेशन साईबर क्लिन 2.0” के तहत कार्यवाही हेतु श्री दीपक शर्मा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व श्री अरविन्द विश्नोई आरपीएस पुलिस उपाधीक्षक वृत्त कोलायत के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी बलवन्त कुमार उनि ने टीमों का गठन कर पुलिस थाना क्षेत्र कोलायत में आसूचना संकलित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। थानाधिकारी के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन कर थाना क्षेत्र में 10 अलग अलग स्थानों पर रेड कर आरोपियों की तलाशी की कार्यवाही की गई। पुलिस टीमो द्वारा अभियान के दौरान की गई कार्यवाही निम्नानुसार कि गई
हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार अभियान के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी भैरुदान पुत्र श्री शक्ति दान जाति चारण उम्र
40 साल निवासी दासौडी पुलिस थाना कोलायत जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया।
सामान्य अपराध में गिरफतार- सामान्य अपराध में एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तारा
गिरफ्तारी वारंट में गिरफ्तार गिरफ्तारी वारंट में वारंटी जेठुसिंह पुत्र श्री कालुसिंह जाति राजपुत उम्र 65 साल निवासी लम्माणा पुलिस थाना कोलायत जिला बीकानेर को किया गया गिरफ्तार।
‘आपराधिक विचारधारा को बढ़ावा देने व उत्पात मचाते आरोपी को किया गया शांति भंग में गिरफ्तार- 01. स्वरुप सिंह पुत्र श्री कालु सिंह जाति राजपतु उम्र 24 साल निवासी गडियाला पुलिस थाना कोलायत जिला
बीकानेर
102. उम्मेद सिंह पुत्र श्री डुगर सिंह जाति राजपुत उम्र 42 साल निवासी खेतोलाई मुलवान पुलिस थाना कोलायत जिला बीकानेर
सोशल मिडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर “ऑपरेशन साईबर क्लिन 2.0 आपराधीक प्रवृति के लोगो की
आईडी को फॉलो व लाईक करने वाले तीन तीन युवकों से की गई पूछताछ।
टीम:-
1. बलवन्त कुमार उनि थानाधिकारी श्री दौलतराम हैडकानि 237, श्री लखपत सिंह हैडकानि । श्रीमति खम्मी मकानि 309, श्री विकास कानि 482, श्री विजय पाल कानि 506, श्री रामस्वरुप कानि 802, श्री लोकेन्द्र सिंह कानि 837, श्री रामदास कानि 902, श्री बस्तीराम कानि 978, श्री बलराम कानि 1990