Bikaner Live

खरीफ सीजन में खाद उवर्रक की व्यवस्था के लिए होलसेल आपूर्तिकर्ता, विक्रेता व निर्माता कंपनी प्रतिनिधियों की समीक्षा बैठक आयोजित
soni


बीकानेर, 13 जुलाई। खरीफ सीजन में खाद उवर्रकों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए होलसेल आपूर्तिकर्ता, विक्रेता व निर्माता कंपनी पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक गुरुवार को कृषि भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक (कृषि) कैलाश चौधरी ने की। उन्होंने बताया कि खरीफ सीजन के मध्यनजर में यूरिया, डीएपी, एसएसपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। सहायक निदेशक भैराराम गोदारा ने वर्तमान खाद उर्वरकों के लक्ष्य, आपूर्ति, आंवटन व खरीफ सीजन के मध्यनजर आगामी माह की समयबद्ध आपूर्ति प्लान पर चर्चा की।
बैठक में सहकारिता विभाग से उमाकांत व्यास, इफको से विजय सिंह लाम्बा, कृभको से जगदीश शेखावत, चम्बल से हुक्माराम व एनएफल कम्पनी प्रतिनिधि, बीकानेर होलसेल आपूर्तिकर्ता व विक्रेता उपस्थित रहे। बैठक का संचालन कृषि आदान लाइसेंस शाखा प्रभारी धन्नाराम बेरड़ ने किया।

Author picture

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group