
बीकानेर 20/8/23 को बीकानेर के रेल दादाबाड़ी में R.T.Oऔर SIP Abacus Academy ने मिलकर पोस्टर मेकिंग ड्रॉइंग कॉन्पिटिशन को आयोजित किया। इस कार्यक्रम को SIP Abacus Academy की मुख्य संचालिका श्रीमती रूपसा जी बोथरा ने संचालित किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे सब इंस्पेक्टर यातायात बीकानेर
श्री अनिल कुमार चिंदा पधारे। श्री जैन पब्लिक स्कूल, सेठ तोलाराम बाफना, बीबी एस, फ्लोरिश, आरएस वी, विंडसम के लगभग 1500 छात्र छात्राओं ने भाग लिया जो सराहनीय रहा। जयपुर से पधारे श्री संदीप शर्मा सर ने नेट जीरो एमिशन जो हॉकिंग कार पुलिंग के बारे में अभिभावक को जागरूक करवाया।
