Bikaner Live

वैश्य व्यापारी महासम्मेलन 09 सितंबर को पोस्टर का हुआ विमोचन
soni

बीकानेर : वैश्य व्यापारी महासम्मेलन 09 सितंबर को
पोस्टर का हुआ विमोचन, तैयारियां पूरी
बीकानेर।

अन्तरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से नो सितंबर को 09 सितंबर को हंसा गेस्ट हाउस, बीकानेर में वैश्य व्यापारी महा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर गुरुवार को पोस्टर का विमोचन किया गया। इस मौके पर अन्तरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष जुगल किशोर राठी ने कहा कि इस सम्मेलन में व्यापारियों की सुरक्षा और संरक्षण देने की बात उठाई जाएगी। आए दिन व्यापारियों के साथ लूटपाट की घटनाएं हो रही है। इसको लेकर सामूहिक रूप से व्यापार जगत के लोग एक मंच पर आकर अपनी बात को मुखर करेंगे। भ्मासाह व्यवसायी कन्हैयालाल बोथरा ने कहा कि आज सुरक्षा और संरक्षण जरूरी है। व्यापारियों की बात को शासन तक पहुंचाने के लिए ही इस बार बीकानेर में महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। विजय बाफना ने बताया कि इस सम्मेलन में सभी तरह के व्यापारी शामिल होंगे। इसके लिए अभी जन सम्पर्क किया जा रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो सके इस विमोचन कार्यक्रम में सुभाष मित्तल , युवाविंग के कृष्णा सेठिया , कमल बोथरा , महेश मुँदडा , विनोद धानुक , एड नरेंद्र अग्रवाल , किशन लोहिया उपस्थित रहें

विजय बाफना महामंत्री (IVF)

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
05:17